जापान के योशिनोरी ओसुमी को चिकित्सा (मेडिकल) के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा. सोमवार को इसकी औपचारिक घोषणा की गई है.

ट्विटर पर दी गई जानकारी-

  • नोबल पुरस्कार शांति, साहित्य, भौतिकी, रसायन, चिकित्सा विज्ञान और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में विश्व का सर्वोच्च पुरस्कार है.
  • आज चिकित्सा के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए जापान के योशिनोरी ओसुमी को नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा.
  • ओसुमी जापान के सेल बायोलॉजिस्ट है.
  • नोबेल पुरस्कारों को देने वाली संस्था ने आज चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिए जापान के योशिनोरी ओसुमी को नोबेल देने की घोषणा की है.
  • द नोबेल प्राइज के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है.
  • योशिनोरी को नोबल पुरस्कार ऑटोफैगी की क्रियावली की रिसर्च के लिए दिया जा रहा है.
  • ऑटोफैगी एक शारीरिक प्रक्रिया है जो शरीर में कोशिकाओं के हो रहे क्षरण/ नाश से निपटती है.
  • नोबेल ज्यूरी ने कहा, ऑटोफैगी जीन में बदलाव से बीमारियां हो सकती हैं.
  • ऑटोफैगी की प्रक्रिया कैंसर तथा मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियों जैसी कई स्थितियों में शामिल होती हैं.
  • पुरस्कार मिलने के बाद ओशिनोरी ने कहा- ‘खबर से मैं काफी चकित रह गया था. जब मुझे सूचना मिली तब मैं लैब में था.’

यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छोटे भाई की पत्नी के आरोप को बताया गलत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें