Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
MLA Political Journey

फूलपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार मुर्तजा सिद्धिकी का राजनीतिक सफर

Mujtaba Siddiqui Political Journey : समाजवादी पार्टी ने मुर्तजा सिद्दीकी को फूलपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है.

मुर्तजा सिद्दीकी का व्यक्तिगत जीवन और शिक्षा काफी समृद्ध है। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और एलएलबी की पढ़ाई की है और बाद में अपना व्यवसाय शुरू किया। 1980 में शबाना परवीन से उनकी शादी हुई और उनके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं।

मुर्तजा सिद्धिकी का राजनीतिक सफर Mujtaba Siddiqui Political Journey

मुर्तजा सिद्दीकी ने 1988 में ग्राम प्रधान के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और 1995 तक इस पद पर बने रहे। इस दौरान उनका गांव से जुड़ाव कायम रहा और उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ज्वाइन कर ली।

मुर्तजा सिद्दीकी तीन बार विधायक रह चुके हैं, और सभी बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से चुनाव जीते। उन्होंने 2002 और 2007 में सोरांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता, जबकि 2012 में प्रतापपुर से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार हार का सामना करना पड़ा। 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने प्रतापपुर से जीत दर्ज की।

इसके बाद, 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बसपा को छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया, जहां से वह फूलपुर विधानसभा से प्रत्याशी बने।

साल 2022 के यूपी चुनाव में प्रवीण कुमार ने समाजवादी पार्टी के मुर्तजा सिद्दीकी को 2732 वोटों से हराकर फूलपुर विधानसभा सीट जीती थी।

 

 

Related posts

बिठूर विधानसभा से अभिजीत सिंह सांगा का समाजवादी पार्टी से बीजेपी तक का राजनीतिक सफर

Anil Tiwari
3 years ago

मझवां विधानसभा से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डॉ ज्योति बिंद का राजनीतिक सफर

Desk
6 months ago

मिल्कीपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अजीत प्रसाद का राजनीतिक सफर

Desk
6 months ago
Exit mobile version