यूपी चुनाव 2017 में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जुबानी मान मर्यादा भूल चुकी हैं। कोई भी दल अपना ज़मीनी काम दिखाने की बजाये एक दूसरे के काम दिखा रहे की इसने क्या किया, कितना किया और कैसे होना था कैसा कर दिया।
जनता त्रस्त, नेता मस्त:
- जनता की आम जरुरत रोटी कपडा और मकान के साथ सड़क पानी वगैरह से ज्यादा नहीं है।
- लेकिन नेताओं को अपनी राजनीति से फुरसत मिले तब न।
- सभी पार्टियां एक दूसरे पर सिर्फ तंज कसती नज़र आ रही है।
- ये कसाब का जुमला जो अमित साह ने मारा कि “हमें उत्तर प्रदेश में कसाब से निजात दिलानी है”।
- उसको लेकर पूरे भारत में चर्चा तेज़ हो गयी है।
- कोई पार्टी किसी गरीब या किसी की समस्या को लेकर बात नहीं कर रही बल्कि सब आपस में जुमलों की लड़ाई में लगे है।
- जुमलो में सबसे पहला जुमला स्कैम था बीजेपी सरकार का, जिसपर सभी ने एक दूसरे पर तंज कैसे और कल एक नया जुमला कसाब आया।
- अब सभी पार्टियां कसाब को अपने तरीके से डिफाइन कर रही है।
- भारतीय जनता पार्टी के मुताबिक कसाब का मतलब है
क – कांग्रेसस – सपाब – बसपा
- वहीँ बसपा ने भी अमित शाह के इस तंज पर कॉपी जुमला दे मारा है। इनके मुताबिक कसाब का मतलब है-
क – कमलस – संघब – बीजेपी, से उत्तरप्रदेश को निजात दिलानी है।
- कसाब की लड़ाई में अखिलेश यादव ने भी अपना कसाब बता दिया है।
क: कंप्यूटरस: साइकिलब: बसों में महिलाओं को सुविधा
- लेकिन कोई भी पार्टी अभी तक ज़मीनी मुद्दों पर नहीं पहुची है।
- बस एक दूसरे पर वार करने के अलावा कोई भी बात नहीं हो रही इस 2017 के विधानसभा चुनाव में।
लेखक: आशीष रमेश पाण्डेयट्विटर: @pandeyashishpa
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Assembly Election
#Bahujan samaj party
#bharatiya janata party
#election campaign
#every party using ksaab's name in uttar pradesh assembly election.
#political parties using kasab
#political parties using kasab to defame each other in election campaign
#Samajwadi Party
#Uttar Pradesh
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#बहुजन समाज पार्टी
#भारतीय जनता पार्टी
#समाजवादी पार्टी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.