Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

व्यंग्य: क्या हुआ था जब राजीव गाँधी ने बैंगन को बताया था फल!

काँग्रेस पार्टी के खानदानी चाटुकार और चापलूस दिग्विजय सिंह ने काँग्रेसके सभी नेताओं को जल्द से जल्द चाटुकारिता का कोर्स पूरा करने के लिए कहाहै।दिग्विजय सिंह ने कांग्रेसियों को सीधे – सीधे शब्दों में कहा कि जो कोईकाँग्रेस के नेता सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका वाड्रा, रॉबर्टवाड्रा, और नेहरू-गाँधी-वाड्रा परिवार में पाले जानेवाले कुत्तो कीचाटुकारिता नहीं कर सकता है उसका काँग्रेस पार्टी में कोई भविष्य नहीं हैऔर ऐसे नेताओं को पार्टी छोड़ देना चाहिए।दिग्विजय सिंह ने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश चुनाव के चलते राहुल गाँधीअपने भाषणों में शक्कर पेरकर गन्ना बनाने की फैक्ट्री की बात करेंगे तोसभी काँग्रेसियों को उनकी हाँ में हाँ मिलाना है। कोई भी काँग्रेसी नेतागन्ना पेरना है या शक्कर इसपर विवाद नहीं करेगा।दिग्विजय सिंह ने मणिशंकर अय्यर का उदाहरण देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओंको बताया कि एक बार राजीव जी ने बैंगन को अच्छा फल कहा था तब मणिशंकर नेबैंगन के बखान में कहा कि बैंगन फलों का राजा है और गाँधी-नेहरू परिवारकी तरह उसका जन्म भी सर पर ताज पहनकर होता है।उस समय जिस किसी ने बैंगन को सब्जी बताया था उसे पार्टी अनुशासन का पालनना करने के अपराध में पार्टी से बाहर निकाल दिया था और कुछ नेताओं को तोराजीव गाँधी का अपमान करने के अपराध में जेल में डलवा दिया गया था।दिग्विजय सिंह ने अपनी बात को समाप्त करते हुए कहा,”सात समंदर की मसीकरूँ, लेखन सब बनराय। धरती सब कागद करूँ तब पर भी नेहरू-गाँधी परिवार कागुण लिखा न जाय।।” राहुल गाँधी ने जब इसका अर्थ पूछ तो दिग्विजय सिंह नेमन ही मन सोचा की यदि इस उल्लू राहुल गाँधी की जगह कोई समझदार व्यक्तिकाँग्रेस का नेता होता तो उनकी राजनीति चौपट हो गई होती।द्वारा – Kamal UpadhayayTwitter : @puraneebastee

Related posts

आपकी जिंदगी बदलेगा जीवनरेखा पर बना यह ‘Y’ का निशान

Shashank
7 years ago

उपचुनावों में समर्थन देने के लिए शिवपाल ने मायावती को कहा धन्यवाद

Shashank
6 years ago

The future of digital assets is bright, says Takoa, co-founder of Forgotten Ethereal Worlds.

Desk
2 years ago
Exit mobile version