[nextpage title=”news” ]

हमारी दुनिया अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय जीवों से भरी हुई है. कभी-कभार जो चीज हमे पहली नजर में छोटी और आम नजर आती है, वहीँ बाद में इसकी अहमियत जानकर हम हैरान रह जाते हैं. जी हां अपने कई बार जू में मगरमच्छ को देखा होगा और उससे डरते भी होंगे. लेकिन आज हम आपके लिए खतरनाक नजर आने वाले इस मगरमच्छ से जुडी एक ख़ास खबर लेकर आये हैं. जो आपको हैरान ही नहीं बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देगी. इन दिनों ये मगरमच्छ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि ये छोटा सा मगरमच्छ (12 year old) इंसानों जैसे शौक रखता है. वहीँ इसके पास खुद की अपनी एक बाइक है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, इस महिला ने अपने मंगेतर को भेजी ऐसी अजीबोगरीब ‘फोटो’ कि…

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: एक चिड़िया की नजर से देखें ‘बनारस’ की खूबसूरती!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

इस महिला ने मगरमच्छ (12 year old) को गोंद लिया है:

  • बता दें कि 12 साल पहले फ्लोरिडा की रहने वाली मैरी अन थॉर्न ने इस मगरमच्छ को गोद लिया था.
  • जी हां इस मगरमच्छ (12 year old) का नाम रैम्बो है, जो अब एक बच्चे की तरह इस महिला के साथ रहता है.

2

  • ये मगरमच्छ बच्चों की तरह कपड़े पहनता है और उनकी तरह जीवन जीता है.
  • वहीँ ये मगरमच्छ खुद की साफ-सफाई का भी खयाल रखता है.
  • बता दें कि ये मगरमच्छ इंसानों की तरह कपड़े ही नहीं पहनता है, बल्कि ये क्वैड बाइक भी चलाता है.

1

  • सच में कमाल का जीव है ये मगरमच्छ है.
  • वहीँ अब ये लगभग 6 फीट लम्बा हो चुका है, जिससे आब ये मैरी के पास नहीं रह रहा है.
  • क्योंकि कानूनी तौर पर इसे फ्लोरिडा फिश एंड वाइल्डलाइफ को सौंप दिया गया है, जिससे मैरी बहुत ही ज्यादा दुखी हैं.
  • उनका कहना है कि उन्होंने इसे अपने बेटे की तरह पाला है.
  • वह हमारे इशारों को समझता है और लोगों के साथ पलभर में घुलमिल जाता है.
  • मैरी कहती हैं कि उन्होंने इसके लिए 2.5 एकड़ के खुले क्षेत्र का इंतजाम किया है.
  • जिससे वो वहां आराम से रहता है.
  • बता दें कि मैरी इसे एलिगेटर्स रिजर्व को नहीं देना चाहती थी.
  • क्योंकि वहां पर शायद अन्य मगरमच्छ इसे मार भी सकते हैं.

ये भी पढ़ें, भारत का ये ‘पेड़’ किंग कोबरा से भी ज्यादा जहरीला है!

ये भी पढ़ें, ढूंढो तो जाने: क्या आप तलाश पाएंगे इस तस्वीर में छिपे ‘सांप’ को?

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें