[nextpage title=”news” ]

मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार और काले धन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया था. ऐसे में हर किसी को अपने पैसे बदलवाने के लिए लम्बी-लम्बी लाइनों में लगना पड़ा था. वहीँ जो अपने पैसे पहले बैंक में नहीं जमा करते थे, वे भी अपनी जमा पूंजी बैंक में जमा करने लगे हैं. फिलाल आज हम आपके लिए 2000 रु (2000 rs note) के नोट से जुड़ी एक चौकाने वाली खबर ले कर आये हैं. बता दें कि सरकार नोट से जुड़े इस प्लान को जिस तरह से तेजी से बढ़ाने की तैयारी कर रही है. उससे 2000 रूपये के नए नोट जल्द ही बंद हो जायेंगे. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, अद्भुत: यमुना के पानी में तैरता मिला चमत्कारी ‘पत्थर’!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

ये है सरकार की मंशा (2000 rs note):

  • बता दें कि आरबीआई अब छोटे नोटों की सप्लाइ तेजी से बढाने की तैयारी में लग गया है.
  • जी हां मार्केट में अब 50, 100 और 500 रुपये के नोटों की सप्लाइ का काम तेजी से बढेगा.
  • बता दें कि आने वाले अगले महीने में 200 रुपये के नए नोट भी मार्केट में आ सकते है.
  • वहीँ बैंकिग सूत्रों मुताबिक छोटे नोटों की संख्या बढ़ाने का मतलब 2000 रुपये के नोट को बाहर का रास्ता दिखाना.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

2000 के नोट छापने का प्रस्ताव नामंजूर:

  • बता दें कि वित्त मंत्रालय के सूत्रों से पता चला है कि अभी हाल में ही प्रॉडक्शन प्लानिंग की बैठक हुई थी.
  • ये बैठक 11 अप्रैल को नोटों की छपाई के लिए हुई थी.
  • वहीँ इस बैठक में में रिजर्व बैंक ने 2000 के सौ करोड़ नोट छापने का प्रस्ताव रखा था.
  • लेकिन वित्त मंत्रालय ने 2000 के नोट छापने का प्रस्ताव नामंजूर कर दिया गया था.
  • फिलाल बाकी छोटे नोट छापने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

2000 की नोटबंदी से कैश पेमेंट में आयेगी दिक्कत:

  • खबरों के मुताबिक सरकार छोटे नोटों की सप्लाइ बढ़ाने पर ज्यादा जोर दे रही है.
  • उनका कहना है कि इससे जाली मुद्रा की साजिश पर लगाम लगेगी.
  • वहीँ सरकार की लोगों से अपील है कि वह कैश की जगह कार्ड से पेमेंट ज्यादा करें.
  • नहीं तो बड़े नोट (2000 rs note) की कमी होने से लोगों को बड़ी राशि का कैश से पेमेंट करने में दिक्कत आ सकती है.

ये भी पढ़ें, ‘राम’नाथ कोविंद से हार कर भी जीत गई ‘मीरा’ कुमार

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें