भारत का इतिहास अपने आप में कई महत्ता लिए हुए है. जिसके तहत इस देश का प्रत्येक दिन बहुत ख़ास है. इतिहास के पन्ने कई ऐसे राज़ अपने अंदर छुपाये है. जिनपर से जब पर्दा उठता है तो कई ऐसे वाक्या सामने आते हैं जिन्हें जानकर ना केवल देश के प्रति सम्मान जगता है, बल्कि और जानने का कौतूहल भी जाग उठता है. आइये जानते हैं आज के दिन की इतिहास में क्या महत्ता है.

केंद्र सरकार ने INCOSPAR का किया था गठन :

  • केंद्र सरकार ने आज ही के दिन सन 1962 में इंडियन नेशनल समिति फॉर स्पेस रिसर्च(INCOSPAR) का गठन किया था.
  • बता दें कि इस समिति को डिपार्टमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी द्वारा द्वारा बनाया गया था.
  • साथ ही यहाँ थुम्बा इक्वेटोरियल राकेट लौन्चिंग स्टेशन की भी शुरुआत की गयी थी.

अन्य कुछ झलकियाँ :

  • 1768 में आज ही के दिन निजाम वंश द्वारा अंग्रेजों की हुकूमत को स्वीकार कर लिया गया था.
  • साथ ही आज ही के दिन स्मिथ काल. व निजामों के के शान्ति प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये गए थे.
  • 1792 में आज ही के दिन मैसूर की तीसरी जंग का अंत हुआ था,
  • जिसके बाद राजा टीपू सुलतान द्वारा आज ही के दिन शांति प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये गए थे.
  • बता दें कि इस प्रस्ताव के साथ ही टीपू सुलतान को अपने दो बेटों को लार्ड कार्नवालिस को सौपना पड़ा था.
  • 1952 में आज ही के दिन कर्मचारी भविष्य निधि विधेयक लोक सभा में पारित किया गया था.
  • 1962 में आज ही के दिन कोलकाता में कोलेरा रिसर्च सेंटर की स्थापना की गयी थी.
  • जिसके बाद 1979 में इसका नाम बदल कर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कोलेरा एंड एन्तेरिक डिजीज रख दिया गया था.
  • 1980 में प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी व दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण ने आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे जिसने यह खिताब जीता था.
  • 1997 में आज ही के दिन प्रसिद्ध पृथ्वी मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें