उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में पिछले 3 दिनों में 315 डेंगू के मरीज़ भर्ती  हुए हैं । जिनमे 4 मरीजों के मौत हो चुकी  है । परिवारजनों कि मानें तो ये सभी डेंगू से पीड़ित थे लेकिन CMO द्वारा अभी इस बात की किसी भी प्रकार की पुष्टि नही कि गई है।

लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में भरती हुए पिछले 3 दिन में 315 मरीज़:

  • उत्तर प्रदेश पिछले काफी दिनों से डेंगू कि मार झेल रहा है जो की थमने का नाम नही ले रहा है
  • राजधानी लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में  पिछले 3 दिनों में भारी सख्या में डेंगू के मरीज़ भर्ती हुए हैं
  • भर्ती  हुए इन मरीजों कि संख्या 315 बताई जा रही है
  • पिछले तीन दिन में भर्ती हुए मरीज़ों में 4 कि अब तक मौत हो चुकी है
  • हालन कि CMO ने अभी इस बात कि कोई पुष्टि नही की है कि मौत का कारण डेंगू ही है
  • मरने वाले 4 मजीरों में से 2 मरीज़ फैज़ुल्लाह गंज के थे जहाँ अब तक सबसे ज्यादा मौतें डेंगू के कारण हुई हैं
  • डेंगू के 315 संदिग्ध मरीजों में से 133 मरीज़ सिविल हॉस्पिटल में ,
  • 80 मरीज़ बलरामपुर अस्पताल में , 54 मरीज़ पीजीआई में तथा 48 मरीज़ केजीएमयू में भर्ती कराये गए हैं

ये भी पढ़ें :पाक-एजेंसी को खुफिया जानकारी देने वाले डीएसपी को डीजीपी ने किया सस्पेंड

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें