महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त क्षेत्र लातूर में ‘जलदूत एक्सप्रेस’ पानी लेकर पहुँच चुकी है। लातूर में पिछले तीन महीने से लोग पानी के तरस रहे थे। मिराज से रवाना हुई इस ट्रेन के जरिये लातूर को 25 लाख लीटर पानी पहुँचाया जा रहा है। इस ट्रेन में 25 लाख लीटर पानी से भरे हुए 50 डिब्बे हैं। देखें वीडियो:
लातूर के मेयर शेख अख्तर ने ट्रेन का स्वागत किया। लातूर के अलावा अकोला में भी लगभग 4.20 लाख लीटर पानी भेजा गया है। इस पहल के जरिये 70 लाख लीटर पानी लातूर पहुँचाने की योजना है। केंद्र की तरफ से सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए शुरू की गई यह कवायद वाकई काबिले तारीफ है।