सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट रेडिट के एक यूजर ने iPhone 7 Plus के फटने की बात कही है. यूजर के अनुसार iPhone 7 Plus खरीदने के बाद बॉक्स में ही फट गया. पोस्ट में लिखा है, ‘फैक्ट्री और डिलिवरी के बीच कुछ हुआ है’. यानी यूज़र द्वारा Phone इस्तेमाल करने से पहले ही यह फट गया.यूज़र ने फ़ोन की फोटो भी साथ में भेजी है । फोटो में जो डिवाइस आप देख रहे हैं वो iPhone 7 Plus  ही है । आप साफ देख सकते हैं कि Phone  पूरी तरह से जला हुआ है ।

i phone 7 puls

बैटरी के फटने से जला  iPhone 7 Plus

  • हाल ही में सैमसंग के स्मार्टफोन Galaxy Note 7 की फटने की जानकारी भी सामने आई थी ।
  • परन्तु Galaxy Note 7 के फटने के ज्यादातर मामले चार्जिंग के दौरान आए थे  ।
  • जब की  iPhone 7 Plus को न तो चार्ज किया गया था न ही यह ऑन किया गया था  ।
  • यह भी साफ ही कि बैटरी के फटने से यह इस तरह से जल गया है ।
  • कंपनी अभी इसके बारे में कुछ भी कहने से कतरा रही है  ।
  • लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी इसकी जांच जरूर करेगी ।
  • क्योंकि एप्पल जैसी बड़ी कम्पनी ये कभी नहीं चाहेगी कि मार्किट में इसकी इमेज भी Galaxy Note 7 की तरह खराब हो ।

अन्य ख़बरों में

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें