श्रीसंत को लेकर कमेंट करना पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को भारी पड़ गया। यह बहस श्रीसंत की टीम इंडिया में वापसी को लेकर शुरू हुई थी। दरअसल आकाश चोपड़ा ने एक फैंन को जवाब दिया था लेकिन श्रीसंत ने उसे दिल पर ले लिया।

श्रीसंत और आकाश चोपड़ा के बीच छिड़ी जंग-

  • एक फैंन का सवाल था कि क्या क्रिकेट में श्रीसंत वापसी करेंगे।
  • इसके जवाब में आकाश चोपड़ा ने कहा कि श्रीसंत खेलने योग्य है लेकिन जब मैच-फिक्सिंग के आरोप में बैन किया जाता है तो उसे फिर कभी वापसी का मौका नहीं मिलना चाहिए।
  • आगे उन्होंने कहा कि क्रिकेट और देश को निजी स्वार्थ के लिए बेचने वाले व्यक्तियों को इस खेल से दोबारा जुड़ने देना सही नहीं है।
  • आकाश चोपड़ा का यह जवाब श्रीसंत को बहुत खराब लगा।

  • श्रीसंत ने कहा, ‘आकाश चोपड़ा आप दोहरे चरित्र वाले कैसे हो सकते हो भाई, आपको भाई कहने में भी शर्म आ रही है।’
  • आगे श्रीसंत ने लिखा कि मैं देश के लिए जरूर खेलूंगा, भले ही वो छोटा मौका क्यों न हो।
  • श्रीसंत ने यह भी लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि आपका देशद्रोही वाला कमेंट उन लोगों के लिए भी होगा जिन पर फिक्सिंग का आरोप लगा लेकिन उनका नाम सामने नहीं आया।’

यह भी पढ़ें: डिंको सिंह को हरसंभव मदद देने के लिए आगे आई केंद्र सरकार

यह भी पढ़ें: सभी ने माना, नेहरा के कौशल का स्तर बिल्कुल अलग

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें