ब्लाइंड टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। टी-20 का थीम सांग ‘आओ शोर मचाओ इनकी हिम्मत बढ़ाओ’ भी लांच हुआ। इस थीम सांग पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ब्लांइड क्रिकेटरों का उत्साह बढ़ाते नजर आएंगे।
थीम सांग में नजर आएंगे टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी-
- इस थीम सांग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, गौतम गंभीर और आशीष नेहरा नजर आएंगे।
- सभी खिलाड़ी आंखों पर पट्टी बांधे ब्लांइड क्रिकेटरों का उत्साह बढ़ाते नजर आएंगे।
- 30 जनवरी को नई दिल्ली में गत चैंपियन भारत और बांग्लादेश के बीच उद्घाटन मैच होगा।
दस टीमें ले रही भाग-
- इसी के साथ 15 दिन तक चलने वाले इस मेगा इवेंट की शुरूआत हो जाएगी।
- टूर्नामेंट में कुल 48 मैच होंगे जिसमें से 16 दिल्ली में खेल जाएंगे।
- पहली बार यह टूर्नामेंट 12 शहरों में खेला जाएगा।
- टूर्नामेंट में पहली बार दस टीमें भाग ले रही है।
- दस टीमों में मेजबान भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडिज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और नेपाल शामिल है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने रेडियो चैनल पर निकाला गुस्सा, कहा ‘देशभक्ति गीत बजाने से क्या नुकसान’
यह भी पढ़ें: क्रिकेट रिकॉर्ड: गेंदबाज़ ने लगातार छह गेंदों में चटकाए छह विकेट
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#aao shor machao inki himmat badhao
#aao shor machao inki himmat badhao theme song
#blind t-20 world cup 2017
#t-20 World Cup
#t-20 world cup 2017
#theme song blind t-20 world cup
#आओ शोर मचाओ इनकी हिम्मत बढ़ाओ
#क्रिकेट टूर्नामेंट
#टीम इंडिया
#ब्लाइंड टी-20 विश्व कप
#ब्लाइंड टी-20 विश्व कप 2017
#ब्लाइंड टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट