बीजिंग ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता शूटर अभिनव बिंद्रा को पुनर्गठित लक्ष्य ओलंपिक पोडियम (टॉप) समिति का अध्यक्ष चुना गया है. बिंद्रा के अलावा इस समिति में पूर्व स्टार एथलीट पीटी ऊषा, दिग्गज़ बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण, निशानेबाज़ अंजलि भागवत और सिडनी ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी भी शामिल हैं.
पिछली समिति से दिया इस्तीफा-
- भारतीय गोल्ड शूटर अभिनव बिंद्रा को पुनर्गठित टॉप समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
- बिंद्रा पिछली समिति का भी हिस्सा थे.
- लेकिन रियो ओलंपिक की तैयारियों को देखेत हुए उन्होंने उससे इस्तीफा दे दिया.
- समिति के अन्य पांच सदस्यों में अखिल भारतीय टेनिस संघ के आजीवन अध्यक्ष अनित खन्ना, मुक्केबाज़ से जुड़े प्रशासक पी. के. मुरलीधरन राजा, रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड की सचिव रेखा यादव, भारतीय खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक एस. एस. रॉय और संयुक्त सचिव इंदर धमीजा के नाम हैं.
- मंत्रालय के अनुसार समिति खुद प्रक्रिया तय करेगी और ज़रूरत पड़ने पर विशेषज्ञों को आमंत्रित करेगी.
- समिति की शुरुआती कार्यालय अधिसूचना की तारीख़ से शुरू होकर एक साल का होगा.
- समिति का उद्देश्य टॉप के तहत 2020 और 2024 ओलंपिक खेलों के पदक के संभावित दावेंदारों की पहचान करना होगा.
यह भी पढ़ें: शुरू में नर्वस था, लेकिन पहला ओवर डालने के बाद आत्मविश्वास बढ़ा: युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़ें: मिक्स्ड डबल्स ग्रैंडस्लैम से एक कदम दूर सानिया मिर्ज़ा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Abhinav Bindra
#Abhinav Bindra appointed as chairman of target olympic podium
#Anjali Bhagwat
#chairman of target olympic podium
#Karnam Malleswari
#Olympic
#Olympic athlete
#Prakash Padukone
#President
#PT Usha
#target olympic podium
#target Olympic podium committee
#TOP
#Weightlifter
#अभिनव बिंद्रा
#ओलंपिक
#टॉप
#निशानेबाज़ अंजलि भागवत
#निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा
#पीटी ऊषा
#प्रकाश पादुकोण
#लक्ष्य ओलंपिक पोडियम
#लक्ष्य ओलंपिक पोडियम (टॉप)
#शूटर अभिनव बिंद्रा