चेन्नई के थीम पार्क किशकिंता में यह दर्दनाक हादसा बुधवार को डिस्को डांसर झूले के ट्रायल के दौरान हुआ। झूले के ट्रायल के समय उसपर लगभग दो दर्जन लोग सवार थे। चेन्नई में बाढ़ आने से पहले डिस्को डांसर झूला लोगों के बीच काफी प्रसिद्द हुआ था। बाढ़ के समय क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण झूले को बंद कर दिया गया था। झूले को दोबारा खोले जाने से पहले इसका ट्रायल किया जा रहा था। ट्रायल के समय झूला टूटकर तीन हिस्सों में बंट गया।
क्लिक करें और देखें वीडियो:
इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और झूले में बैठे हुए अन्य कई लोग घायल हो गये। घायलों के परिजनों ने थीम पार्क के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।