इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस ऐप WhatsApp चैटिंग के मामले में अपनी सफलता और लोकप्रियता का झंडा पहले ही गाड़ चुका है। अब यह न्यूज शेयर करने के एक बड़े प्लेटफार्म के रूप में अपना परचम लहरा रहा है। यह एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है। साथ ही बताया गया है इससे फेसबुक का काफी नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़ें… दिक्कत है तो WhatsApp चलाना छोड़ दें – Facebook!

WhatsApp की वृद्धि में हुआ 15 फीसदी का इजाफा :

  • डिजिटल न्यूज रिपोर्ट 2017 के लेखकों ने WhatsApp पर बड़ी जानकारी दी है।
  • उनका कहना है कि हम पिछले कुछ समय से WhatsApp की वृद्धि पर नजर रख रहे हैं।
  • कहा कि इस सर्वे में पाया कि न्यूज के उपयोग में इसकी वृद्धि में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें… WhatsApp ग्रुप पर गलत खबर भेजने पर एडमिन को हो सकती है जेल!

अमेरिका में 3 फीसदी है यह अनुपात :

  • इसमें कहा गया कि सर्वे में भाग लेने वाले मलेशिया के 51 फीसदी लोगों ने जानकारी दी है
  • 51 फीसदी लोगों ने कहा कि वे न्यूज शेयर करने या उस पर चर्चा करने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं।
  • इस सर्वे के मुबाबिक अमेरिका में यह अनुपात केवल 3 फीसदी है।

यह भी पढ़ें… दिल्ली से लाई जा रही नाबालिग लड़कियों को डॉयल 100 ने ‘WhatsApp’ से बचाया!

कई देशों में समाचार के लिए फेसबुक हुआ पीछे :

  • मलेशिया के अलावा ब्राजील (46 फीसदी) और स्पेन (32 फीसदी) सहित कई बाजारों में WhatsApp का उपयोग समाचार जानने और साझा करने के लिए किया जा रहा है।
  • यहां के लोग इसके लिए फेसबुक का उपयोग करना छोड़ रहे हैं।
  • शोधकर्ताओं ने पाया कि समाचार के लिए फेसबुक का प्रयोग उनके द्वारा सर्वे किए गए देशों में गिरा है।
  • यह शोध रॉयटर्स इंस्टीट्यूट फॉर स्टडी ऑफ जर्नलिज्म के शोधकर्ताओं द्वारा किया गया था।
  • उन्होंने यूरोप, अमेरिका और एशिया के 34 देशों के आंकड़ों का अध्ययन किया और करीब 70,000 लोग इसमें प्रतिभागी बने।

यह भी पढ़ें… शर्मनाक: इंस्पेक्टर whatsapp पर छात्रा को भेजता रहा था आपत्तिजनक संदेश!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें