Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

डॉ हाथी के निधन के बाद मशहूर ऐक्ट्रेस का हुआ भयंकर ‘रोड एक्सीडेंट’

हमारे बॉलीवुड में इन दिनों एक के बाद एक हादसे होते जा रहे हैं। साल की शुरुआत में ही बॉलीवुड की चांदनी कही जाने वाली श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह गयी जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया और श्रीदेवी के बाद भी टीवी जगत और फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार दुनिया छोड़ गये और अभी मात्र .दो दिन पहले ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के मशहूर कलाकार कवि कुमार आजाद उर्फ़ डॉ हंसराज हाथी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था जिससे पूरा टीवी जगत और फैन्स को काफी काफी बड़ा झटका लगा है। पूरा देश कवि कुमार के निधन के दुःख  से उबर भी नहीं पाया था कि एक और बड़ी खबर आई है जिसे जानने के बाद आपकी भी आँखें एक बार फिर से  नम हो जाएंगी।

अभिनेत्री का हुआ एक्सीडेंट :

जानकारी के मुताबिक, बर्थडे ट्रिप से अपने पूरे परिवार के साथ वापस लौट रही जानी-मानी एक्ट्रेस मोनल गज्जर एक भयंकर सड़क हादसे का शिकार हो गयी हैं। इस हादसे में उनकी कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गयी।

actress car accident

इससे अंदाजा लगा सकते है कि हादसा कितना भयानक था और इस बात की जानकारी खुद मोनल गज्जर ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए दी है।

मोनल अहमदाबाद से वापस लौट रही थीं तभी अचानक उदयपुर हाईवे पर उनकी कार के आगे एक एसयूवी कार चल रही थी। मोनल की कार को उनका ड्राइवर चला रहा था। जब एसयूवी ने ब्रेक लगाए तब उनकी पीछे चल रही रफ़्तार भरी एक दूसरी कार अनियंत्रित हो गई। वो अनियंत्रित हुई कार उनकी कार का टकरा गई।

इससे उनकी कार का ड्राइवर भी संतुलन खो बैठा। कार हादसे का शिकार हो गई जिसके बाद मोनल की कार कई बार पलटी खाई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी लेकिन इन सबके बीच बस गनीमत यही है की मोनल और उनके साथ कार में बैठे उनके परिजन इस हादसे का शिकार नहीं हुए और सब के सब सुरक्षित बच गये।

Related posts

क्या आपने देखी हैं सबसे मोटी महिला!

Manisha Verma
8 years ago

वीडियो: एक रूपये का ये ख़ास सिक्का बनाएगा आपको जीवन में सफल!

Shashank
8 years ago

वीडियो: गया था लोगों को बचाने और खुद फंस गया आग की लपटों में…

Praveen Singh
8 years ago
Exit mobile version