बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती को दिखाने के लिए हमेशा बेहतरीन ड्रेसिंग करती हैं। लेकिन कभी-कभार उनके कपड़े उन्हें दुनिया के सामने धोखा दे देते हैं। आपने कई बार बॉलीवुड की एक्ट्रेस को ऊप्स मोमेंट का शिकार होते देखा और सुना होगा। कई बार सेलेब्स किसी पब्लिक प्लेस पर जाने से पहले ऐसी ड्रेस पहनते हैं कि वो उनकी मुसीबत बन कर सामने आ जाती है। बॉलीवुड अभिनेत्री काजल अग्रवाल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था। वो एक नहीं अनेक बार गलत कपड़े पहनने पर लोगों की नजर से नहीं बच पायीं। अब काजल की ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

तस्वीरें हो रही वायरल :

  • काजल अग्रवाल टॉलीवुड और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस बन चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/BiUlWtsAJqM/?taken-by=kajalaggarwalofficial

  • उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तमिल और तेलुगू फिल्मों से की थी।

https://www.instagram.com/p/Bhx4L1QFe-Y/?taken-by=kajalaggarwalofficial

  • कई इवेंट्स में गलत पॉजीशन में बैठने और ड्रेस की वजह से काजल उप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/Bho512OFRng/?taken-by=kajalaggarwalofficial

  • इसके बाद अब ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BhUSi3_lKtl/?taken-by=kajalaggarwalofficial

  • काजल ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2004 मे आयी फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ से की थी।

https://www.instagram.com/p/Bg_mLbqF-L3/?taken-by=kajalaggarwalofficial

  • साल 2009 मे आयी फिल्म ‘मगधीरा‘ काजल के लिए काफी बड़ी फिल्म साबित हुई थी।

actress kajal agrawal

  • इसी फिल्म के बाद काजल को एक नयी पहचान मिली थी।

actress kajal agrawal

  • एक फंक्शन के दौरान काजल सभी का शुक्रिया कर रही थी और अचानक से कैमरे से ये तस्वीर कैद हो गयी।

actress kajal agrawal

  • काजल ने बॉलीवुड मे अपनी दूसरी पारी 2011 में आई फिल्म सिंघम से की थी।

actress kajal agrawal

  • इसके अलावा काजल ने 2013 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘स्पेशल 26’ में भी काम किया था।

actress kajal agrawal

  • काजल ने मास मीडिया की पढ़ाई की है जिसमें उन्होंने मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग में स्पेशलाइजेशन किया है।

https://www.instagram.com/p/BgBuZjzg_Y-/?taken-by=kajalaggarwalofficial

  • उन्होंने 2016 में आई फिल्म ‘चक्रव्यूह’ में एक गाना गाया है और ये फिल्म कन्नड़ भाषा में थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें