बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियाँ हैं जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर एकालग मुकाम हासिल किया है। काफी कम ऐसी अभिनेत्रियाँ हैं जो कोई भी चैलेंजिंग रोल आसानी से निभा सकती है। इनमें से एक माहि गिल हैं जिन्होंने अपने अभिनय और खूबसूरती से अपनी दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाई है। एक मीडिया इंटरव्यू में अपनी जर्नी पर बात करते हुए माही गिल ने बॉलीवुड के एक मशहूर निर्माता की पोल खोल दी है जिसके बाद कोहराम मच गया है।

माही गिल ने किया खुलासा :

  • बॉलीवुड के कई स्टार्स इन दिनों कास्टिंग काउच पर खुलकर बयान दे रहे हैं।

actress mahi gill

  • अब एक्ट्रेस माही गिल ने कास्टिंग काउच पर अपने डायरेक्टर्स की अनोखी डिमांड के बारे में बताया।

actress mahi gill

  • उन्होंने कहा कि वह मुंबई में जब नयी आईं थीं तो काम की तलाश के लिए कई डायरेक्टर्स से मिली।

actress mahi gill

  • मैं डायरेक्टर से मिलने सलवार सूट में गयी तो उसने मुझे कहा कि सूट में तुम्हें कोई तुम्हें कास्ट नहीं करेगा।

actress mahi gill

  • फिर मैं दूसरे डायरेक्टर से मिलने गई तो उसने मुझे कहा कि मैं तुम्हें नाइटी में देखना चाहता हूं।

actress mahi gill

  • उन्होंने कहा कि वो ऐसे डायरेक्टर्स की बात पर यकीन करने लगी थीं।

actress mahi gill

  • जब लोगों को पता हो कि आप इंडस्ट्री में नए हैं तो आपको उनका सुनना पड़ता है।

actress mahi gill

  • माही ने बताया कि कास्टिंग काऊच से बचने के लिए उन्होंने कई तरीके अपनाए।

actress mahi gill

  • वह कहती हैं कि मैंने लोगों को उनके ऑफिस में मिलने से मना कर दिया।

actress mahi gill

  • मैं लोगों से बाहर मिलती थी और साथ में अपने दोस्तों को ले जाती थी जिससे वे चालाकी ना कर सकें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें