Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

प्रोग्राम में जीतेन्द्र को देखते ही खुश हो गयी रेखा

रेखा बॉलीवुड के इतिहास में तो वो नाम बन चुकी है जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। वो वाकई में अपने आप को बहुत ही गजब तरीके से ढाल चुकी है। रेखा ने अपने दौर में कई सारी फिल्मे की है और साथ ही साथ लोगो के दिलो में बड़ी ही अलग किस्म की जगह भी बनाई है जो हर कोई बना भी नही सकता है। अगर आप रेखा की पुराने दौर की फिल्मे देखे तो वो बहुत ही खूबसूरत, जवान और प्यारी नजर आती थी जिसकी टक्कर में तो कोई था नही। इस बीच रेखा एक कार्यक्रम में गयी थी जहाँ उनकी मुलाकात पुराने प्यार से हुई।

जितेंद्र से मिली रेखा :

रेखा अपनी इस फ़िल्मी दुनिया को छोड़कर के घर पर ही एकांत जीवन व्यतीत कर रही है। अक्सर वो फिल्म इवेंट्स में चली जाती है और उन इवेंट्स में कई पुराने लोगो से मुलाक़ात भी होती है जो उनसे कभी एक वक्त में जुड़े हुए थे।

actress rekha

रेखा का उनसे जुड़ाव बहुत ही पुराना रहा है और अभी हाल ही के एक इवेंट में भी रेखा अपनी जिदंगी से जुड़े एक ऐसे शख्स से मिली जो वाकई में बहुत ही ज्यादा उनके लिए तो मायने रखता है।

वो और कोई नही बल्कि बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जितेन्द्र है। रेखा और जितेन्द्र ने एक दूजे को देखा तो दोनों ने ही मुस्कुराये।

उसके बाद में फिर उन लोगो ने देखकर एक दुसरे को गले भी लगा लिया और गाल से गाल लगाये फिर बैठे भी एक दूसरे के पास में जो कनेक्शन तो बताता है।

पहले ज़माने में जितेन्द्र और रेखा के खूब किस्से चला करते थे और यही नही दोनों के प्यार के नगमे तो एक वक्त में न जाने कहाँ कहाँ तक सुनाये जाते थे पर फिर वक्त निकला और दोनों दूर होते चले गये और अब तो बस इवेंट्स में मिलना हो जाता है।

Related posts

युवा महोत्सव में बच्चे ही नहीं दिखा बड़ों का उत्साह!

Sudhir Kumar
8 years ago

वीडियो: 5 सेकंड में ही जिंदा जल गया युवक, कोई कुछ न कर सका!

Shashank
8 years ago

वीडियो: क्या हुआ जब आधी रात में नवविवाहिता ने लोगों से मांगी मदद!

Kumar
9 years ago
Exit mobile version