पिछले कुछ समय से मुस्लिम कट्टरपंथियों की रूढ़ीवादी विचारधारा की नसीहतें झेल रही सना शेख ने उन्हें एक करारा जवाब दिया है। सिंदूर लगाने की वजह से काफी समय से उन्हें कट्टरपंथियों द्वारा ऐसा न करने की हिदायतें मिल रही थी, जिससे तंग आकर सना शेख ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये ऐसे लोगों को जवाब दिया।

कौन हैं सना शेख:

  • सना शेख कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल ‘कृष्णदासी’ में आराध्या नाम की एक शादीशुदा लड़की का किरदार निभा रही हैं।
  • सीरियल में एक हिन्दू पत्नी का किरदार की वजह से उन्हें अपनी मांग में सिन्दूर लगाना पड़ता है।
  • मुस्लिम होते हुए टीवी सीरियल में मांग में सिन्दूर लगाने की वजह से कुछ लोगों ने इसे गैर इस्लामी बताकर आपत्ति जताई थी और उन्हें ऐसा न करने की हिदायत भी दी थी।

सना शेख ने फेसबुक पोस्ट के जरिये दिया जवाब:

Sana Shekh' Facebook Post Screenshot

 

  • सिन्दूर लगाने को अपनी व्यक्तिगत चाह बताते हुए उन्होंने लिखा कि सिंदूर लगाने से उनके मुस्लिम होने पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
  • मेरी माँ और दादी भी मंगलसूत्र पहनती हैं जो कि हिन्दू परंपरा है। इसे हम कम मुसलमान नहीं हो जाते।
  • उन्होंने ऐसे लोगों को फेसबुक और इंस्टाग्राम छोड़ने की चुनौती देते हुए लिखा कि यह भी एक तरह से मनोरंजन का साधन है। आप लोग टीवी पर मेरा शो क्यों देखते हैं, यह भी तो हराम है।
  • सिर्फ सिन्दूर लगाने के लिए अल्लाह मुझे दोजख में भेज देंगे और क्या आप लोग जन्नत जाएंगे, जो अपना सारा समय फेसबुक और अन्य मनोरंजन के साधनों पर व्यतीत करते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें