अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर ने तो बॉलीवुड में धमाल ही मचा कर रख दिया था. वहीँ इस फिल्म में जो गाने थे, वह भी ऐसे वैसे नहीं थे. बता दें कि फिल्म के सभी गाने तेजी से फेमस हुए थे. इनमे से इक गाना “इक बगल में चांद होगा, तो आप सभी को याद होगा, लेकिन अब अनुराग कश्यप की एक और फिल्म रमन राघव 2.0 में काम कर चुकी अदाकारा सोभिता धुलिपाला ने अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा दी हैं.

ताज़ा तस्वीरों से इंस्टा पर लगाई आग:

[foogallery id=”174563″]

आपको बता दें कि फिल्म रमन राघव 2.0 में काम कर चुकी अदाकारा सोभिता धुलिपाला ने अपनी ये आग लगाती तस्वीर इंस्टा पर शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/BT9jLrhDg46/?taken-by=sobhitad

उन्होंने 2013 में फेमिना मिस इंडिया और फिर फिलिपीन्स मिस अर्थ में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था.

https://www.instagram.com/p/iRa1FxnX6L/?taken-by=sobhitad

वहीँ राजा मेनन की ‘शेफ’ और ‘कालाकांडी’ के लिए उन्हें साइन किया गया था.

https://www.instagram.com/p/BOW32K6DL0H/?taken-by=sobhitad

‘शेफ’ में उनके अपोजिट अभिनेता सैफ अली खान थे. वहीँ अब सोभिता अपनी बोल्ड तस्वीरों से इन दिनों तेजी से सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं.

https://www.instagram.com/p/_1LglEHX1L/?taken-by=sobhitad

वीडियो: ‘पद्मावती’ विवाद के बीच सामने आया दीपिका का BOLD फोटोशूट

पूर्व सुपर मॉडल और फेमिना मिस इंडिया सोभिता धुलिपाला का कहना है कि फिल्मकार अनुराग कश्यप का उनमें दिखाया गया विश्वास उनके लिए बहुत मायने रखता है.

https://www.instagram.com/p/0-roZ9nX3R/?taken-by=sobhitad

एक साक्षातकार के दौरान उन्होंने कहा कि ‘अनुराग सर, उन लोगों में शामिल हैं, जिनके साथ मैं हमेशा से काम करना चाहती थी. पहली ही फिल्म में उनके साथ काम करने का मौका मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.

https://www.instagram.com/p/z5M-MxnX5E/?taken-by=sobhitad

सोभिता ने कश्यप की थ्रिलर ‘रमन राघव 2.0’ से बॉलीवुड में अभिनय क्षेत्र में कदम रखा है, जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विक्की कौशल हैं.

https://www.instagram.com/p/wv8qLBnXxY/?taken-by=sobhitad

https://www.instagram.com/p/BOo5_kfj03o/?taken-by=sobhitad
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें