पोर्न इंडस्ट्री से निकल कर बॉलीवुड में अपनी ख़ास जगह बनाने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी इन दिनो सुर्खियों में हैं। उनकी शाहरुख़ खान के साथ आयी फिल्म ‘रईस’ ने बॉक्स-ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। फिल्म रईस में सनी का सिर्फ एक आइटम सॉन्ग था लेकिन फिर भी शाहरुख ने फिल्म के प्रमोशन में सनी के ग्लैमर का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया था। कई लोग हॉल में फिल्म देखने शाहरुख़ की वजह से नहीं बल्कि सनी के आइटम नंबर की वजह से भी गए थे। बॉलीवुड स्टार बन चुकी सनी काफी नाम कमा चुकी है। वो यही वजह है कि एक पहेली लीला की इस अभिनेत्री ने अपनी कीमत अब काफी बढ़ा ली है।

सनी ने मांगे 8 करोड़ :

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी लियान ने चार दिनों के लिए 8 करोड़ रुपए की भारी रकम की डिमांड की है।

https://www.instagram.com/p/BjRP-jaBm2T/?taken-by=sunnyleone

  • ये रकम शायद बॉलीवुड की A-लिस्ट एक्ट्रेस या एक्टर को भी नहीं मिलती है।

https://www.instagram.com/p/BjPciaXBkJW/?taken-by=sunnyleone

  • सनी असल में एक विज्ञापन के लिए शूट करने वाली हैं जो कि चार दिनों में पूरा होगा और उसी के लिए उन्होंने एक दिन के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज किये हैं।

https://www.instagram.com/p/BjNr3XMB5-b/?taken-by=sunnyleone

  • सनी की लोकप्रियता को देखते हुए तो इस ऐड के निर्माताओं को ये रकम देते हुए ज्यादा परेशानी भी नहीं होनी चाहिए।

https://www.instagram.com/p/BjMzxZDhK-R/?taken-by=sunnyleone

  • इसके साथ ही फिल्म के निर्माता भी सनी को उनकी मुँह मांगी कीमत देने के लिए तैयार है।

https://www.instagram.com/p/BjK0jRShvk0/?taken-by=sunnyleone

  • इन बातो से तो आप उनकी पहचान और पॉपुलैरिटी को समझ गए होगे।

https://www.instagram.com/p/BjDJxrgBTRD/?taken-by=sunnyleone

  • आए दिन बॉलीवुड के गलियारो में ऐसी खबरे रहती थी कि ये इस अभिनेत्री ने मुँह मागी कीमत ना मिलनी पर फिल्म छोड़ दी।

https://www.instagram.com/p/BjCts2thZTn/?taken-by=sunnyleone

  • शायद ये डर डायरेक्टर्स को भी हो कि सनी अलविदा ना कह दें।

https://www.instagram.com/p/BjAFntyh8AK/?taken-by=sunnyleone

  • इसीलिए सनी को उनकी कीमत मिल रही है।

https://www.instagram.com/p/Bi18x2chKGE/?taken-by=sunnyleone

  • ऐसा इंडस्ट्री में काफी कम लोगों के साथ होता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें