बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक खूबसूरत हीरोइन भरी पड़ी हैं। इनके अलावा फिल्मों में आने वाली नयी पीढ़ी भी काफी खूबसूरत है लेकिन कभी-कभी इन अभिनेत्रियों को अपनी इसी सुंदरता के कारण मुश्किल हो जाती है। कुछ ऐसा ही शादीशुदा मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ हुआ है जिसके बारे में जानकार सभी लोग हैरान रह जायेंगे।

टिस्का चोपड़ा को मिला शादी का प्रस्ताव :

  • अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक पुराना नाम बन चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/Bc9idB1hJOc/?taken-by=tiscaofficial

  • ज्यादातर मौकों पर टिस्का चोपड़ा सिर्फ सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर ही नजर आई थीं।

https://www.instagram.com/p/BfG2TqEgcX9/?taken-by=tiscaofficial

  • टिस्का ने छोटे परदे के सीरियल ‘कहानी घर-घर की’, ‘अस्तित्व’, ‘सरकार’ में अहम किरदार निभाए हैं।

https://www.instagram.com/p/Bf5tX5wBbr2/?taken-by=tiscaofficial

  • वे 40 पार होने के बाद भी दिखने में बहुत ज्यादा हॉट और खूबसूरत हैं।

https://www.instagram.com/p/BgqxlX0AWNn/?taken-by=tiscaofficial

  • इसी के चलते इन्हे हर कोई मेसेज में शादी का प्रस्ताव देता रहता हैं।

https://www.instagram.com/p/Bh8bb9Qgyl5/?taken-by=tiscaofficial

  • टिस्का ने अपने अकाउंट पर आये मेसेज का जवाब में कहा की “धन्यवाद, हां, मैं तैयार हूं मुझे अपना विवरण दें।

https://www.instagram.com/p/BiCSUGLAmR9/?taken-by=tiscaofficial

  • मेरे पति भी देखना चाहते हैं कि मैं किसके लिए उन्हें छोड़ रही हूं”।

https://www.instagram.com/p/BjpHOSaAq5v/?taken-by=tiscaofficial

  • हालाँकि टिस्का चोपड़ा ने ये जवाब मजाक में दिया था।

https://www.instagram.com/p/BjvaolkgaB3/?taken-by=tiscaofficial

  • टिस्का ने इयर इंडिया के पायलट कैप्टन संजय चोपड़ा से शादी की है और उनके एक बेटी भी है।

https://www.instagram.com/p/BkE0TnCggWU/?taken-by=tiscaofficial

  • उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मो में काम किया हैं लेकिन उन्हें पहचान ‘तारे जमीन पर’ से मिली है।

https://www.instagram.com/p/BkGAajcgQjO/?taken-by=tiscaofficial

  • इसके अलावा वे ‘,’रहस्य’ और ‘दिल तो बच्चा हैं जी‘ जैसी फिल्मो में काम कर चुकी हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें