इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण में 350 से अधिक खिलाड़ियों की नीलामी चल रही है। इसमें 62 बल्लेबाज, 148 हरफनमौला खिलाड़ी, 117 गेंदबाज और 30 विकेटकीपर शामिल है। इस नीलामी में एक अफगानिस्तान के क्रिकेटर ने इतिहास रचा है।
30 लाख में बिके मोहम्मद रबी-
- अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रबी आईपीएल नीलामी में चुने जाने वाले पहले अफगानी क्रिकेटर बने।
- मोहम्मद रबी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदा है।
- सनराइजर्स द्वारा खरीदे जाने के बाद मोहम्मद रबी ने एक बयान दिया।
- उन्होंने कहा, ‘मैं इस समय खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रहा हूं कि मुझे आइपील में खेलने का मौका मिलेगा।’
- आगे उन्होंने कहा, ‘मैं शानदार जूनियर प्लेयर राशिद खान के लिए भी खुश हूं कि उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।’
- रबी ने आईपीएल नीलामी में चुने जाने वाले पहले अफगानी क्रिकेटर बनने की ख़ुशी भी ज़ाहिर की।
FLOODED WITH HAPPINESS TODAY NOT ONLY FOR MYSELF BUT RATHER FOR OUR JUNIOR ROCKING PLAYER #RASHIDARMAN BEING SELECTED FOR @SunRisers. @IPL
— Mohammad Nabi (@MohammadNabi007) February 20, 2017
- बता दें कि नबी को सनराइजर्स ने उनकी बेस प्राइज 30 लाख रुपए से खरीदा है।
- 18 वर्षीय राशिद की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी।
- लेग स्पिनर राशिद की जबरदस्त डिमांड रही थी.
- लेकिन अंत में सनराइजर्स ने उन्हें 4 करोड़ में खरीदा।
यह भी पढ़ें: राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तानी से हटाए गए महेंद्र सिंह धोनी
यह भी पढ़ें: इतनी कीमत का पानी पीते हैं विराट, डाइट में है ये प्रोटीन फूड्स
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2017 IPL
#afganistan player mohammad nabi
#IPL 2017
#IPL 2017 news
#Mohammad Nabi
#mohammad nabi purchased
#mohammad nabi purchased by sunrisers hyderabad
#nabi
#nabi purchased by sunrisers hyderabad
#social networking site
#Sunrisers Hyderabad
#sunrisers hyderabad team 2017
#आईपीएल
#आईपीएल 2017
#क्रिकेटर मोहम्मद रबी
#मोहम्मद नबी