भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में एक वीडियो के जरिये  देशवासियों से अपील की थी की दिवाली पर वे सैनिकों को जरुर याद करें और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दें. आज बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर फौजियों को दीवाली की शुभकामनायें दी.

अब सहवाग ने भी भेजा अपना सन्देश-

  • क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आज अपने ट्विटर के जरिए सैनिकों को अपना सलाम और दीवाली की शुभकामनायें भेजी है.
  • उन्होंने अपने सन्देश की शुरुआत एक जबरदस्त पंक्ति से की.
  • उन्होंने कहा, ‘आज हमारा देश मन रहा है मौज, क्योंकि हमारे पास है इतनी जबरदस्त फ़ौज.’
  • ‘बिना शर्त वाला प्यार अगर किसी से सीखना है तो फौजी भाइयों से बेहतर किसी से नही सीख सकते.’
  • उन्होंने देशवासियों से गुज़ारिश करते हुए कहा कि किसी भी फौजी भाई को देखो तो एक सॅल्यूट ठोको.
  • ‘फौजी भाइयों आप लोगों को 125 करोड़ देशवासियों की और से हैप्पी दिवाली.’
  • उन्होंने यह भी कहा, ‘कुछ लोग समझेंगे कुछ लोग नहीं समझेंगे लेकिन ये दिवाली सिर्फ हम मना रहे है आप लोगो की वजह से.’
  • अंत ने उन्होंने कहा कि अगर फ़ौजी भाई है तो हम है.
  • उन्होंने अपने सन्देश का अंत ‘जय हिन्द’ से किया.
  • आइये आप भी सुनिए सहवाग क्या क्या सन्देश भेजा है सैनिक भाइयों को-

 

 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के कहने पर अक्षय कुमार ने दिया सैनिकों को संदेश!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें