हम आपको बता दें दिल्ली में बर्ड फ्लू का वायरस अधिक फैलने के कारण 6 और पक्षियों की मौत के बाद एवियन इंफ्लूएंजा के संदिग्ध संक्रमण से मरने वाले पक्षियों की संख्या बढ़कर 64 हो गयी है.

जाने इस कहर के बढ़ते प्रकोप पर सरकार की राय:

  • हम आपको बता दें दिल्ली के गांव विकास मंत्री गोपाल राय ने
  • अलग-अलग विभागों की, को-ऑर्डिनेशन कमेटी के साथ बैठक की.
  • इन्होंने बताया कि हौजखास के डीयर पार्क में 2 बत्तख
  • व शक्ति स्थल की एक झील में 4 पक्षी का शव मिला हैं
  • दिल्ली सरकार के अनुसार ‘क्या करें’ और ‘क्या न करें’ की सूची के साथ.
  • 11 बिंदुओं का एक स्वास्थ्य परामर्श जारी किया है,.
  • व सरकार ने लोगों को आधे पके अंडे और नॉनवेज न खाने की सलाह दी है.
  • बर्ड फ्लू  संक्रमित मुर्गियों या अन्य पक्षियों के ज्यादा पास  रहने से ही फैल रहा हैं
  • मुर्गी की अलग-अलग प्रजातियों से डायरेक्ट या इन्डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में रहने से इंसानों में बर्ड फ्लू वायरस फैलता है।
  • इंसानों में ये वायरस उनकी आंखों, मुंह और नाक के जरिए फैलता है।
  • अगर आप नॉनवेज खा रहे हैं तो जहां से आप इसे खरीद रहे हैं
  • वहां ध्यान रखें कि साफ-सफाई हो और सभी तरह की सावधानियां बरती गई हो.

यह भी पढ़ें :इस दीपावली जानिए कैसे हो माँ लक्ष्मी की कृपा, होगी धन की वर्षा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें