भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच को जीत कर इंडियन टीम ने 1-0 से बढ़ता बना ली है. लेकिन भारतीय टीम को साल इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज यानी 1984-85, 2012 और 2014 में हुई सीरीज से सबक लेना होगा क्योंकि इंग्लैंड का पलटवार का रिकॉर्ड अब तक शत-प्रतिशत रहा है.

इंग्लैंड को हल्के में लेना हो सकती है बड़ी भूल-

  • पिछली सीरीज साल 2014, 2012 और 1984-85 में इंग्लैंड ने हार के बाद पलटवार कर सीरीज़ अपने नाम कर ली थी.
  • 2014 में इंग्लैंड की सरज़मी पर इंडियन टीम ने पहला टेस्ट जीत कर शानदार शुरुआत की.
  • इसके बाद सीरीज़ का तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट जीत कर इंग्लैंड ने सीरीज़ अपने नाम कर ली थी.
  • 2012 में भी भारतीय टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
  • इस सीरीज में भी भारत ने पहला मैच जीता था जिससे टीम का मनोबल बढ़ा हुआ था.
  • उसके बाद दो मैच इंग्लैंड ने जीते और सीरीज पर 2-1 से जीत हासिल की.
  • इस तरह साल 1984-85 में भारतीय टीम ने शुरूआती मैच जीता.
  • लेकिन इंग्लैंड ने पलटवार कर सीरीज़ अपने नाम कर ली.
  • ऐसे में पहला वार खाने के बाद इंग्लैंड टीम की वापसी को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है.
  • इस सीरीज में भी इंग्लैंड भारत को कड़ी टक्कर दे रहा है.
  • पहला मैच ड्रा करने के बाद दूसरा मैच इंडिया ने बड़ी मुश्किल से जीता था.
  • ऐसे में विराट एंड कंपनी को एक नई रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें