देश भर में इस समय सस्ते हवाई सफ़र को लेकर कंपनियों में होड़ मची हुई है। अब देशवासियों को सस्ते हवाई सफ़र की सुविधा देने में इंडिगो, एयर विस्तारा के बाद एयर एशिया भी शामिल हो चुकी है। एयर एशिया द्वारा अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दिया गया ये ऑफर अन्य कंपनियों से काफी ज्यादा सस्ता और सुलभ है। मगर इसके साथ ही कंपनी ने कई शर्ते भी अप्लाई की हैं।

99 रूपये में 7 शहरों में कर सकेंगे यात्रा :

देशवासियों को सस्ते हवाई सफ़र का तोहफा देते हुए एयर एशिया ने बड़ा आकर्षक ऑफर निकाला है। कंपनी द्वारा जारी किये गये इस ऑफर के अनुसार जवाई यात्रा का बेस फेयर 99 रूपये या उसके आसपास ही होगा। साथ ही इस ऑफर के जरिये देश भर में सिर्फ 7 शहरों में यात्रा की जा सकेगी। एयर एशिया द्वारा बयान के अनुसार सिर्फ 99 रूपये में कोई भी बंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, नयी दिल्ली, पुणे और रांची का सफ़र कर सकता है।

21 जनवरी हैं बुकिंग की अंतिम तारीख :

देश की विमानन कंपनी एयर एशिया द्वारा शुरू ये ऑफर आज से शुरू हो चुका है। इस ऑफर का लाभ उठाते हुए यात्री 21 जनवरी तक 7 शहरों की यात्रा के टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। एयर एशिया इंडिया कंपनी में टाटा संस की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष 49 प्रतिशत शेयर्स एयर एशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटिड ऑफ मलेशिया के पास है। भारत में एयर एशिया को सुविधाएं देते हुए 3 साल हो गया हैं। एयर एशिया कंपनी के फ्लाइट ऑपरेशन वर्तमान समय में 16 शहरों में मौजूद हैं। भुवनेश्वर, चंडीगढ़, हैदराबाद, गुवाहाटी, पणजी, इंफाल, जयपुर, कोच्ची और विशाखापट्टनप में ये फ्लाईट ऑपरेशन बने हुए हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें