Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

PHOTOS: ऐश्‍वर्या को ऐसे देख, हिल जाएगा बच्‍चन परिवार

aishwarya rai bachchan photos

बॉलीवुड में आज भी अगर खूबसूरती की बात करेंगे तो सबसे पहला नाम बच्चन परिवार कि बहु ऐश्वर्या रॉय बच्चन का नाम सामने आएगा, लेकिन इन दिनों ऐश्वर्या रॉय सभी मीडिया चैनल्स से लेकर सोशल मीडिया तक तेजी से चर्चा में बनी हुई हैं. बता दें कि इन दिनों बच्चन परिवार की बहू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने से हडकंप सा मच गया है. इस तस्वीर को देखकर हंसी तो आएगी ही साथ ही काफी आश्चर्य भी होगा. बता दें कि ऐश्वर्या की तस्वीर  का एंगल खराब होने की वजह से उनकी काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.

तस्वीरों के कारण शर्मिंदगी का करना पड़ा सामना:

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. उनकी आने वाली हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचाती ही है, लेकिन इसके साथ ये अपने हुश्न और खूबसूरती से सभी एक्ट्रेस को पीछे कर रही हैं.

aishwarya
aishwarya

PHOTOS: ट्रांसपेरेंट ड्रैस में स्पॉट हुई परिणीती चोपड़ा

अभी हाल में ही ऐश्वर्या राय बच्चन और बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन एक दुसरे को किस करते हुए स्पॉट हुए हैं, लेकिन इस तस्वीर को ऐसे क्लिक की गई कि लोगों ने इसका गलत मतलब निकाला.

आपको बता दें कि बॉलीवुड के ये दोनों दिग्गज कलाकार एक दुसरे का वेलकम कर रहे हैं.

सलमान खान और सोहेल खान भी हुए वायरल:

आपको बता दें कि बीते दिनों बॉलीवुड के टाइगर सलमान और उनके छोटे भाई सोहेल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर viral हुई थी.

salman khan

वहीँ इस तस्‍वीर में आप देखेंगे कि खान ब्रदर्स सलमान-सोहेल है, लेकिन हुआ ये है कि ये तस्वीर गलत समय पर ले ली गई है जिसे अगर गंभीरता से ले लिया जाए तो खान परिवार के नाम पर एक धब्बा साबित हो सकती हैं.

वैसे ये तस्‍वीर हकीकत ऐसी कुछ नहीं है बस गलत समय पर ले ली गई तस्वीर है.

 

कमल हासन भी हुए थे viral:

आपको बता दें कि हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले दक्षिण के सुपरहिट एक्टर कमल हासन की, जो शायद गलत समय पर ली गई तस्वीर का सबसे मज़ेदार उदाहरण है.

kamal hasan

आपको बता दें एक इस तस्वीर को देखने के बाद हम पूरे यकीन से कह सकते है की आपका सिर तो एकदम चकरा ही जाएगा, हालांकि जैसा इस तस्वीर में कमल हसन करते दिख रहे है वैसे वो असल में कर नहीं रहे है ये सब बस टाइमिंग का फेर है.

PHOTOS: सरेआम बिना कपड़े बालकनी में खड़ी हुईं हसीना

Related posts

PHOTOS: अमिषा ने शेयर की ऐसी तस्वीर, अब जमकर हुई ट्रोल

Praveen Singh
7 years ago

k4 के बाद लेनोवो ने भारतीय बाजार में लांच किया lenovo vibe k5 plus

Rupesh Rawat
9 years ago

Are you ready to enjoy your winters in a healthy way…..

rashmi99rawat
7 years ago
Exit mobile version