भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के साथ-साथ सबकी नजरें डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) पर भी टिकी रहेंगी. भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे का कहना है कि उनकी टीम ने इस विवादित प्रणाली के लिए रणनीति तैयार की है.

‘अच्छा और आक्रामक क्रिकेट खेलें, डीआरएस बाद की बात’-

  • रहाणे ने कहा, ‘ये पूरी तरह से एक नया कॉन्सेप्ट है. हमें डीआरएस को इंतजार करके देखना होगा.’
  • उन्होंने कहा, ‘हम इस बारे में न्यूजीलैंड सीरीज से चर्चा कर रहे हैं, इसके लिए हमने कुछ रणनीति तैयार की हैं.’
  • ‘हम अपने खिलाड़ियों को इस पर और जानकारी देना चाहेंगे कि कैसे ये काम करता है और कैसे हमे इसके साथ खेलना होगा.’
  • वैसे हमारा मुख्य लक्ष्य यही होगा कि हम अच्छा और आक्रामक क्रिकेट खेलें, डीआरएस बाद की बात है.’
  • भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में DRS का ट्रायल होना है.
  • गौरतलब है कि बीसीसीआइ व टीम इंडिया इस प्रणाली के शुरू से पक्ष में नहीं थी.
  • बोर्ड इस प्रणाली में सुधार चाहता था.
  • हाल में इसमें कुछ बदलाव के बाद बीसीसीआइ ने इसको हरी झंडी दी.
  • हालांकि अब भी ये इंग्लैंड सीरीज में ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.
  • भारत-इंग्लैंड के बीच 9 नवंबर से पहला टेस्ट खेला जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें