Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का कार्ड हुआ वायरल

देश के सबसे अमीर घराने अंबानी परिवार में जरा भी हलचल होती है तो ख़बरें वायरल हो जाती है। इन दिनों देश भर में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी को शादी को लेकर चर्चाएँ हैं। इस शादी को लोग देश की सबसे महंगी शादियों में 1 बता रहे हैं। आकाश अंबानी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे हैं जो उनके साथ ही काम करते हैं। आकाश और उनकी होने वाली पत्नी श्लोका इन दिनों अपनी शादी के कार्ड्स बाँटने में काफी व्यस्त हैं। सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार में होने वाली इस शादी के कार्ड की तस्वीरें वायरल हो गयीं है। इस शादी के 1 कार्ड की कीमत इतनी है जो यकीन सभी को हैरान कर देगी।

शादी की तैयारियों में व्यस्त है अंबानी परिवार :

भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी अपनी अमीरी की लिए मशहूर है। इनके खर्चीले शौक भी दुनिया से छिपे नहीं है।

akash ambani marriage card

मुकेश अम्बानी के बड़े बेटे आकाश अम्बानी की शादी डिज़ाइनर श्लोक से तय हो गयी है जिसकी तैयारियां चल रही है।

सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्डखूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये कार्ड अम्बानी परिवार ने आकाश अम्बानी की शादी का न्योता देने के लिए बनवाये है।

अम्बानी परिवार द्वारा पसंद किये गए इस कार्ड की कीमत को लेकर भी चर्चाएं खूब गर्म है।

बताया जा रहा है कि एक कार्ड की कीमत करीब 1.5 लाख रूपए है। साथ ही ये कार्ड सोने का बना है और इस पर काफी महंगी कारीगरी का काम किया गया है।

नहीं हुई है आधिकारिक पुष्टि :

अब देश के सबसे अमीर परिवार में शादी है तो आम तो होगी नहीं। इस साल दिसंबर तक आकाश अंबानी श्लोका के साथ 7 फेरे ले सकते है।

हिन्दुस्तान में बहुत लोग हैं जिनके शादी का कुल खर्चा ही 1.5 लाख रूपए में निपटाया जाता होगा और एक ये घर भी है जहाँ न्योता देने का कार्ड इस कीमत का है।

अभी अम्बानी परिवार की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गयी है कि शादी कब और कहाँ है, पर शायद जल्द ही इस बारे में जानकारी दी जाए।

Related posts

स्टंट वीडियो: युवक ने अपने ऊपर से निकलवाया रोड रोलर

Praveen Singh
8 years ago

VIDEO: अर्जुन की नानी चाहती थी श्रीदेवी की बेटी को कोख में मारना

Praveen Singh
7 years ago

वीडियो: ‘Dubsmash’ का ये रूप देख आपने नहीं सोचा होगा कि लड़की…

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version