स्टार्स तो स्टार्स उनके किड्स भी खुद को ग्लैमरस दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सुहाना और सारा से लेकर कई स्टार किड्स बोल्डनेस और ग्लैमरस तस्वरों को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहते हैं। ऐसे में इन दिनों एक और स्टार किड खुब सुर्खियां बटोर रही है। यह स्टार किड कोई और नहीं बल्कि फिल्म जगत के जाने माने एक्टर चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे हैं। अलाना अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्डनेस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसकी वजह से वो हमेशा चर्चा में रहती हैं। पिछले कुछ महीनों से अलाना ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उन्हें देखकर उनकी बोल्डनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है।

तस्वीरें हो रही वायरल :

  • अलाना अक्सर अपनी बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/Bj9wQaVllp-/?taken-by=alannapanday

  • सोशल खुद को बोल्ड दिखाकर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Bjw2SpAFwDU/?taken-by=alannapanday

  • अलाना की अभी तक जितनी तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें वो काफी बोल्ड नजर आई ही हैं।

https://www.instagram.com/p/Bjj8WeyFJWs/?taken-by=alannapanday

  • अलाना को कई तस्वीरों में अपने बॉयफ्रेंड के साथ भी देखा गया है।

https://www.instagram.com/p/Bg5_F-Wlmzl/?taken-by=alannapanday

  • शाहरुख की बेटी सुहाना और सैफ की बेटी सारा की तरह अलाना भी ऐसी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/Bd5ASmHFdQB/?taken-by=alannapanday

  • अलाना चंकी पांडे की भतीजी हैं और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने कि कोशिश कर रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Bdo8zusFmYH/?taken-by=alannapanday

  • अलाना कई बार अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बिकनी में फोटोज भी इंटरनेट पर शेयर कर चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/BdFmbZDFTpU/?taken-by=alannapanday

  • उनके भाई के जन्मदिन पार्टी पर तो अलाना को अपनी ड्रेस की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा।

https://www.instagram.com/p/BdCgOoal5DJ/?taken-by=alannapanday

  • इस पार्टी में अलाना ने जो ड्रेस पहनी है, वो काफी खुली हुई थी।

https://www.instagram.com/p/BYIBPfylyG8/?taken-by=alannapanday

  • इसका वीडियो सामने आया है जिसमें अलाना ने ड्रेस के नीचे अंडरगारमेंट्स तक नहीं पहने हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें