बॉलीवुड स्टार्स के लुक और पहनावे को लेकर आज फ़िल्मी दुनिया में काफी बदलाव आ चुका है. बहुत सी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बने रहने के लिए आये दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल को इस तरह की बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर करना भारी पड़ गया है. इस तस्वीर की वजह से ये इन दिनों जमकर ट्रोल हो रही हैं. बता दें कि अमीषा इन दिनों फिल्मों से काफी दूर हैं, लेकिन बीते दिनों अपनी ऐसी तस्वीरों और अपनी सेक्स लाइफ को लेकर हैरान करने वाले खुलासे की वजह से ये तेजी से चर्चा में बनी हुई हैं. वहीँ अब इनको लेकर सोशल अकाउंट पर फैंस के ऐसे भद्दे कमेंट कि बौछार सी हो गई है.

अमीषा ने किया हैरान करने वाला खुलासा:

अमीषा अपने करियर में तभी से तेजी से आगे जाने लगी, जब उन्होंने 2000 में बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म कहो ना प्यार में अपना शानदार प्रदर्शन दिया था.

https://www.instagram.com/p/BexEl91FV8T/?taken-by=ameeshapatel9

वहीँ इसी के बाद अमीषा धीरे धीरे बॉलीवुड से गायब होने लगी और आज के समय में अमीषा अपनी फिल्मों से नहीं, बल्कि अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं.

https://www.instagram.com/p/Bedd8bOFx5J/?taken-by=ameeshapatel9

अमीषा हमेशा ही अपने सोशल अकाउंट पर बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार अमीषा ने अपने खुलासे से हर किसी को हैरान कर के रख दिया है.

https://www.instagram.com/p/Bdt95orFIZ8/?taken-by=ameeshapatel9

आपको बता दें कि 40 की उम्र पार करने वाली अमीषा ने अभी तक शादी नहीं की है.

https://www.instagram.com/p/BdE4DJZFx0g/?taken-by=ameeshapatel9

वहीँ अमीषा अपने और मशहूर निर्देशक विकर्म भट्ट के साथ लिविंग रिलेसंस को लेकर तेजी से सुर्ख़ियों में बनी हुई थी.

https://www.instagram.com/p/BdCU1dOlz7r/?taken-by=ameeshapatel9

खबरों की माने तो अमीषा पटेल विक्रम के साथ रहने के लिए अपने मां बाप से लड़ाई तक कर ली थी.

एडल्ट स्‍टार बनने की मिली सलाह:

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अमिषा पटेल भले ही फिल्मों में बहुत कम नजर आती हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर हमेशा ही काफी एक्टिव रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bc10FijlKYr/?taken-by=ameeshapatel9

अमीषा अपने बोल्ड अंदाज की वजह से इन दिनों सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन अपने फोटो पोस्ट कर अमिषा अपने फैंस के बीच बनी रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bc1ggoDFlsj/?taken-by=ameeshapatel9

कई बार बोल्‍ड फोटोज को लेकर इंटरनेट पर अमीषा ट्रोल भी हो चुकी हैं. इसी बीच मंगलवार को फ‍िर अमीषा ने ट्व‍िटर पर एक तस्‍वीर शेयर की, ज‍िसमें वो बेडरूम में मॉर्न‍िंग पोज दे रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BcjT7cHl1U5/?taken-by=ameeshapatel9

इस फोटो उन्‍होंने ब्‍लैक कलर का काफी सेक्‍सी आउटफ‍िट पहना है, लेक‍िन इंटरनेट यूजर्स को अमीषा का ये हॉट और बोल्‍ड लुक पसंद नहीं आया और लोगों ने फोटो शेयर करने के कुछ ही मिनटों में उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर द‍िया.

PHOTOS: जब माता-पिता के सामने ही दीपिका के साथ हुआ ऐसा

तस्वीर पर आए इतने भद्दें कमैंटस:

यूजर्स ने उनके काम और उम्र पर सवाल उठाए, तो एक यूजर ने उन्‍हें पोर्न स्‍टार बनने की सलाह दे डाली.

https://www.instagram.com/p/BcY-XWLlwt4/?taken-by=ameeshapatel9

आपको बता दें कि अभी हाल में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की थी.

https://www.instagram.com/p/BamFvEBl_ju/?taken-by=ameeshapatel9

जिसमें वह व्हाइट कलर के टॉप में नजर आ रही हैं, लेकिन इस टॉप की वजह से अमीषा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. बता दें कि वो टॉप इतना पतला है अंदर साफ नजर आ रही है.

https://www.instagram.com/p/BaDuWn6lgUO/?taken-by=ameeshapatel9

अमीषा पटेल भले ही फिल्मों में ना नजर आ रही हों, लेकिन  इन तस्वीरों की वजह से वह सोशल मीडिया पर कहर धाह रही हैं.

अपनी सबसे पहली फिल्म ‘कहो न प्यार से ही अमीषा पटेल ने अपने करियर की शुरुवात की थी.

https://www.instagram.com/p/Bb07mfglRAa/?taken-by=ameeshapatel9

वो दौरा अमीषा के लिए ऐसा था कि वह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों को टक्कर दे रही थी.

https://www.instagram.com/p/BcFQ9buFg9i/?taken-by=ameeshapatel9

इसी वजह से फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर स्पेशल परर्फोमेंस भी मिला था और इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े थे.

PHOTOS: रणवीर की पोल खुलने से मचा हडकंप, एक साथ तीन लड़कियों संग…

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें