[nextpage title=”news” ]

दुनिया के भर में लोगों को पालतू जानवर पालने का शौक होता है, लेकिन यहाँ एक लड़की को एक खतरनाक अजगर से प्यार हो गया है. बता दें कि इस लड़की (american girl) को अजगर से इस कदर प्यार हो गया कि वह इस खतरनाक जीव को बाहों में लेकर सोती है, लेकिन ये अजगर कुछ और ही चाहता था औरएक दिन ऐसा हुआ जिसने सभी के होश उड़ा दिए.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

खाना चाहता था महिला को अजगर (american girl):

  • इस महिला (american girl) के मुताबिक वे अपने इस पालतू अजगर के साथ हर रात सोती है.
  • वह इस सांप से इतना प्यार करती है कि इसके बिना नहीं रह सकती है.
  • लेकिन एक दिन अचानक उस महिला का अजगर थोड़ा सुस्त हो गया और उसी के बाद खुलासा होता है.

ये भी पढ़ें, ये हैं दुनिया की 3 सबसे ‘डरावनी’ जगहें, जहां अब नहीं रहता कोई इंसान!

  • जिसे जानने के बाद आपके भी पैरों तले ज़मीन ख़िसक जाएगी.

1

  • डॉक्टर ने बताया कि अजगर बीमार नहीं है, बल्कि वह महिला को खाने की तैयारी कर रहा है.
  • चिकित्सक के अनुसार, “सांप अपने आप को लगातार बड़ा कर रहा है.
  • वह इसलिए कुछ नहीं खा रहा ताकि उसके पेट में महिला को खाने और पचाने की जगह बन जाये”
  • वहीँ सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फ़ैल चुकी है.
  • इसलिए खतरनाक जानवरों के ज्यादा नजदीक आना खतरे से खाली नहीं होता है.
  • इस महिला की भी जान कभी जा सकती थी.

ये भी पढ़ें, ये हैं दुनिया की 3 सबसे ‘डरावनी’ जगहें, जहां अब नहीं रहता कोई इंसान!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें