[nextpage title=”news” ]

दुनिया में बहुत सी चीजें हैं जो पहली नजर में आपको आम नजर आती हैं, लेकिन इसकी सच्चाई आपके होश उड़ा कर रख देती है. जी हां आज हम आपके लिए ऐसी ही खबर लेकर आये हैं. बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर इस फेमस महिला का रोंगटे खड़े कर देने वाला एक विडियो और कुछ फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि बंद कमरे में महिला (american youtube star) और उसके साथी के साथ जो होता है, वह किसी की भी हालत खराब कर सकता है…

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर:

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

कमरे में थी कोई खौफनाक चीज (american youtube star):

  • अमेरिका के लॉस एंजिलिस में यूट्यूब स्टार क्रिस्टीन डी अमोर के साथ ये खौफनाक घटना हुई है.
  • बता दें कि एक वेबसाइट के मुताबिक, क्रिस्टीन अपने दोस्तों के साथ उस मकान में काफी देर तक ठहरी थीं.
  • जहाँ वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रही थी.
  • लेकिन उन्हें पता नहीं था कि उस कमरे में एक हिडेन कैमरा लगा है.
  • बता दें कि इस दौरान उन्होंने जो भी किया वो रिकॉर्ड हो गया है.
  • लेकिन यहां जो भी रिकॉर्ड हुआ है, वह आपके होश उड़ा कर रख देगा.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

कमरे से आ रही थी डरावनी आवाज:

  • बता दें कि उन्होंने बताया, ‘ वीडियो में जब हम तीनों बेड पर बैठे थे तो कोई कह रहा था, ‘हैलो, तुम सब मेरे कमरे में क्यों हो.

1

  • जी हां ये वीडियो देखते समय जब उन्होंने यह आवाज सुनी तो उनके पैरों तल जमीन खिसक गई.
  • बता दें इस कमरे में इनके अलावा कोई और था भी नहीं.

3

  • उस वक्त न तो टीवी चल रहा था और न ही यूट्यूब.
  • फिर भी ये डरावनी आवाजें लगातार आ रही थी.

2

  • वहीँ थोड़ी देर बाद वहां खड़ा पियानो खुद बा खुद बजने लगा था.
  • बता दें जहाँ ये महिला (american youtube star) अपने दोस्तों के साथ रुकी हुई थी.
  • उस जमीन पर पहले एक मकान था, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों का खून किया गया था.

ये भी पढ़ें, महिलाओं के ‘भोगी’ हैं ये टॉप 5 योगी, हो चुके हैं वायरल!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें