20 नवम्बर को भारतीय महिला पहलवान गीता फोगट अन्तर्राष्ट्रीय रेसलर पवन कुमार के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है. इस शादी के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने तीन दिन की छुट्टी ली है. आमिर खुद शादी की सारी तैयारियां पर ध्यान दे रहे है. शादी में गीता को आमिर बेहद ही ख़ास तोहफ़ा दे रहे है.

तोहफ़े में दिया शादी का जोड़ा-

  • शादी में गीता फोगट को आमिर खान एक ख़ास तोहफ़े देने जा रहे है.
  • यह तोहफ़ा कुछ और नहीं बल्कि एक पिता द्वारा दिया जाने वाला शादी का जोड़ा है.
  • आमिर की ख्वाहिश थी कि वो गीता को शादी का जोड़ा तोहफ़े में दे.
  • इस शादी में आमिर खान लड़की वालों की तरफ से शामिल होंगे.
  • बता दें कि यह शादी परंपरागत रीति-रिवाज़ से होगी.
  • गीता फोगट के गाँव बलाली हरियाणा में यह शादी होगी.
  • इस शादी में आमिर के अलावा कई बॉलीवुड स्टार और देश रेसलर शामिल होंगें.
  • शादी में विदेशी रेसलर ट्यूनीशिया की मारवा अमरी, बेलारूस की वैसलिसा मारजाल्यूक और इंग्लैंड की याना रैटिगन भी शामिल होंगी.
  • गीता फोगट अन्तर्राष्ट्रीय रेसलिंग चैंपियन, कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट रहीं हैं.
  • पवन कुमार ने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में 86 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें