आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच 26 जनवरी को कानपुर में खेला जाएगा. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की सीरीज 2-1 से जीती है.

अमित मिश्रा और परवेज रसूल को मिला टीम में स्थान-

  • रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जड़ेजा के स्थान पर अमित मिश्रा और परवेज रसूल को जगह दी गई है.
  • न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अमित मिश्रा का प्रदर्शन शानदार था.
  • मिश्रा ने 79 गेंदों में न्यूज़ीलैण्ड के 5 विकेट चटकाए थे.
  • लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया.
  • जम्मू कश्मीर के ऑल-राउंडर परवेज रसूल को भी टी-20 टीम में जगह मिली है.
  • इस दौरान रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन आश्विन को दो हफ्ते का विश्राम मिला है.
  • भारतीय टीम में बंगलादेश के खिलाफ होने वाले एकलौते टेस्ट से क्रिकेट में वापसी करेंगे.
  • बता दें कि आश्विन ने 5 टेस्ट में 28 विकेट और 3 वनडे में एक मात्र 3 विकेट लिए.
  • जबकि जडेजा ने टेस्ट सीरीज में 26 विकेट और वनडे सीरीज में 4 विकेट अपने नाम किये.

यह भी पढ़ें: बंगाल क्रिकेट संघ ने किया पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सम्मानित

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने महज 17 पारियों में पूरे किया 1000 वनडे रन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें