Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बनाई अपनी वसीयत

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री में महानायक के नाम से पहचाना जाता है। उनके बराबर इंडस्ट्री का हर अभिनेता पहुंचना चाहता है। देश हो या विदेश, बच्चा हो या बूढ़ा, पुरुष हो या महिला हर कोई अमिताभ बच्चन का दीवाना है। उन्होंने फिल्मों में हर वो किरदार निभाए जो हर किसी के दिल में उतरते चले गए। बिग बी अभिनय से लेकर पर्सनल लाइफ तक हर जगह अपने काम को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ समय पहले महानायक अमिताभ बच्चन ने वसीयत बनाई है जिसकी वजह से वे खबरों में छा गए।

अमिताभ ने बनाई वसीयत :

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने करियर के साथ परिवार को भी बहुत अच्छे से संभालना है। उनके लिए कर्म पूजा है तो परिवार उनकी जिंदगी है। उन्हें एक बेटा अभिषेक और एक बेटी श्वेता हैं जिनके बीच उन्होंने कभी कोई भेद-भाव नहीं रखा।

amitabh bachcan

इस बात तो उन्होंने अपने एक ट्वीट में साबित किया था। 2017 ने अमिताभ बच्चन ने एक वसीयत के बारे में जिक्र करते हुए ट्वीट किया था, ”जब मैं मरूंगा और जो कुछ छो़ड़कर जाउंगा तो ये संपत्ति मेरे दोनों बच्चों अभिषेक और श्वेता बच्चन में बराबर-बराबर बांट दिया जाएगा।

” सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन के अनुसार वे जेंडर क्वालिटी यानि लिंग समानता के पक्षधर हैं और उनके लिए बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं होता है।

आपको बता दें कि जया और अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति करीब 10.01 अरब रुपये है जिसमें से जया के पास 1.98 अरब रुपये और अमिताभ बच्चन के पास 8.03 अरब रुपये है। अमिताभ और जया के दुनिया के कई देशों में बैंकों में कुल 19 अकाउंट हैं। जया और अमिताभ ने लंदन, दुबई और पेरिस के बैंकों में खाते खुलवाये हैं। इन 19 बैंक खाते में से चार खाते जया बच्चन के नाम पर हैं। जया बच्चन के पास 26 करोड़ 10 लाख 99 हजार 543 रुपये की कीमत की ज्वैलरी है। साथ ही मुंबई में स्थित अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा और प्रतीक्षा की कीमत 100 करोड़ रुपये और 115 करोड़ रुपये है।

Related posts

अब अमेज़न पर बिकेगा खादी उत्पादः नवनीत सहगल #UPInvestorsSummit

Desk
7 years ago

अब रिलायंस बनाएगी सेना के लिए हथियार, हेलिकॉप्टर और सबमरीन!

Divyang Dixit
9 years ago

1983 वर्ल्ड कप पर बनेगी फिल्म, ये होंगे फिल्मी कपिल देव !

Shashank
9 years ago
Exit mobile version