भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में सबसे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों में एक-दुसरे पर तंज कसते नज़र आए, इसके बाद भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) आमने सामने हुए, और अब ऑस्ट्रेलिया मीडिया और भारतीय मीडिया भी इस जंग में कूदती रही है. ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की तुलना डोनाल्ड ट्रम्प से की तो भारतीय बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन विराट कोहली का समर्थन करते नज़र आए.

विराट के समर्थन में आये बिग-बी-

  • ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से की.
  • ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार विराट ने ट्रम्प की तरह हर चीज़ के लिए मीडिया को दोष ठहराना शुरू कर दिया.
  • इस मामले पर बिग-बी अमिताभ बच्चन विराट कोहली के समर्थन में आये.
  • बिग-बी ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए इस मामले पर अपनी बात रखी.

  • उन्होंने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को खेल की दुनिया का डोनाल्ड ट्रम्प बोला है, धन्यवाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट को विजेता और प्रेसिडेंट मानने के लिए.’
  • इस मामले पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, ऑस्ट्रेलियाई टीम का सपोर्टिंग स्टॉफ है.
  • सुनील गावस्कर ने उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जसलाह दी है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया मीडिया के निशाने पर आए विराट कोहली, डोनाल्ड ट्रम्प से हुई तुलना

यह भी पढ़ें: पुजारा को आउट देते-देते सिर खुजाने लगे अंपायर, गलत फैसला लेने से बचे!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें