Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

फ़िल्म ‘विवाह ‘ की बोल्ड और बिंदास तस्वीरें हुई वायरल

amrita prakash vivah

amrita prakash vivah

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म’ विवाह’ एक अच्छी पारिवारिक और सुपरहिट फिल्म थी। यह फिल्म देश भर के दर्शकों के बीच सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में अमृता अरोड़ा की बहन का किरदार निभाने वाली छूटकी का किरदार सभी की जुबान पर चढ़ गया था। विवाह में काफी काली दिखने वाली छूटकी यानि अमृता प्रकाश अब बहुत ही खूबसूरत और हसीन हो गई है। उन्हें पहली बार जो भी देखता है बस देखकर आश्चर्य में पड़ जाता है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

तस्वीरें हो रही वायरल :

अभिनेत्री अमृता प्रकाश ने अपने ल्मी करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र में कर दी थी।

एक लोकल ब्रांड की एड में अभि‍नय कर अमृता प्रकाश ने एक्टिंग की शुरुआत की थी।

अमृता प्रकाश ने ‘डाबर’, ‘रसना’, ‘सनसिल्क’ समेत देश के कई बड़े ब्रांड्स के लिए 40 से ज्यादा ऐड में काम किया है।

उन्होंने टीवी शो के अलावा कई कार्टून टीवी शोज में एंकर के तौर पर काम किया है।

शो के अलावा अमृता ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया।

अमृता के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें हिट फिल्म ‘तुम बिन’ में पहला ब्रेक मिला था।

इस फिल्म के बाद एक के बाद एक फिल्मो में उन्हें स्पोर्टिंग रोल मिलते रहे।

साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘विवाह’ में उनके छोटी के किरदार को भी खूब सराहा गया।

अमृता प्रकाश ने फिल्म ‘तुम बिन’और ‘विवाह’ के अलावा फिल्म ‘कोई मेरे दिल में है’, ‘एक विवाह ऐसा भी’, ‘वी ऑर फैमिली’, ‘ना जाने कबसे’ में भी अभि‍नय किया।

हिन्दी फिल्मों के अलावा अमृता ने मल्यालम फिल्मों में भी हाथ आजमाया है।

Related posts

व्यंग : उद्घाटन पर द्वंद…

Desk
6 years ago

इंग्लैंड के खिलाफ चल सकता है अश्विन का जादू

Namita
8 years ago

लखनऊ मेट्रो सुविधा भी और दुविधा भी

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version