आईफ़ोन केवल एक फोन नहीं है, इसे एक स्टेटस सिंबल के तौर पर देखा जाता है. हर आम-और-ख़ास इंसान की चाहत है आईफ़ोन. लेकिन ख़बरों के मुताबिक एप्पल के आई-फ़ोन और आई-पैड्स, एंड्राइड स्मार्टफोन के मुक़ाबले कमज़ोर साबित हो रहे है.

आईफोन से ज्यादा विश्वसनीय एंड्रॉयड स्मार्टफोन-

  • एक टेक्नोलॉजी ग्रुप की मानें तो एंड्राइड डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम , एप्पल ओएस के मुक़ाबले ज्यादा तेज़ होते है.
  • एप्पल स्मार्टफ़ोन में इनस्टॉल किये गए एप्स ज्यादा क्रेश होते है.
  • इसके अलावा एप्पल स्मार्टफ़ोन में कनेक्शन प्रॉब्लम और ओवरहीटिंग जैसी समस्याएं भी सामने आ रही है.
  • अध्ययन से पता चला है कि एप्पल के आईफ़ोन 6 में सबसे ज्यादा परेशानियाँ आ रही है.
  • दूसरी तरफ आईफ़ोन 5एस भी इससे बच नहीं पाया है.
  • आईफ़ोन की सबसे बड़ी समस्या है ओवर-हीटिंग यानी डिवाइस का गरम हो जाना.
  • एप्पल के 15 प्रतिशत स्मार्टफ़ोन में एप्प क्रेश हो रहे है.
  • 11 फीसदी स्मार्टफ़ोन में हेडफ़ोन से जुडी प्रॉब्लम सामने आई है.
  • सबसे ज्यादा क्रेश होने वाले एप्प में सबसे ऊपर फोटोशेयरिंग एप्प इंस्टग्राम का नाम है.
  • इसके अलावा स्नेपचैट एप्प के इस्तेमाल में भी परेशानी हो रही है.
  • ओवरहीटिंग की वजह से फ़ोन देर तक चार्ज होता है.
  • इसके कारण कभी स्क्रीन तो कभी फ़्लैशलाइट ख़राब हो जाती है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें