भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच और कामयाब लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने साल 1999 में आज ही के दिन वो कारनामा कर दिखाया था जिसके कारण भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज के दिन को सुनहरे अक्षरों में लिखा गया।

एक ही पारी में चटकाए 10 विकेट-

  • लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 7 फरवरी को 1999 को पाकिस्तान के सभी 10 खिलाडि़यों को आउट किया।
  • इसी कारण आज की तारीख भारत के क्रिकेट के इतिहास में सुनहरी तारीख है।
  • यह मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला गया था।
  • पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज के मैच में पहला मैच पाकिस्तान ने अपने नाम कर लिया था।
  • दूसरा मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 420 रनों का टारगेट पाक टीम के सामने रखा।
  • पाकिस्तान की योजना थी कि आखिरी दिन मैच को ड्रा करके सीरीज अपने नाम कर लेगी।
  • पर भारतीय टीम के जंबो यानि अनिल कुंबले ने पाकिस्तान की इस योजना पर पानी फेर दिया ।
  • 101 रन तक पाक ने कोई विकेट नहीं खोया।

anil kumble

  • लेकिन इसके बाद अनिल ने ऐसा फिरकी का जादू चलाया कि उनके आगे पाक टीम ढेर हो गई।
  • पाक टीम को अनिल कुंबले ने 207 रनों पर ही समेट दिया।
  • भारत को इस मैच में 212 रनों से बड़ी जीत हासिल की।
  • इस मैच में कुंबले ने 74 रन देकर 10 विकेट अने नाम किए।
  • इस तरह से भारत को 19 साल में पाक पर पहली जीत मिली।
  • कुंबले ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी थी.
  • इससे पहले इंग्लैंड के जे.सी. लेकर ने यह कारनामा पाकिस्तान के ही खिलाफ कर दिखाया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें