टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला शुरू होने वाली है. पर कोच अनिल कुंबले के शुरूआती मैच से पहले चयन की दुविधा में फंसे हुए हैं. उनकी दुविधा यह है कि वह हार्दिक पंड्या को ‘‘पांचवें गेंदबाज’’ के तौर पर चुने या फिर करूण नायर को ‘‘छठे बल्लेबाज’’ के तौर पर अंतिम एकादश में रखें.

 कोच कुंबले ने किया दोनों खिलाड़ियों का गुणगान

  • भारत के मुख्य कोच ने अपनी प्राथमिकता का खुलासा नहीं किया और दोनों खिलाड़ियों की प्रतिभा का गुणगान किया.
  • कुंबले ने स्पष्ट किया कि टीम हार्दिक को बतौर आलराउंडर ‘खुद अभिव्यक्त करने’ देना चाहेगी जिसमें पांचवें गेंदबाज की काबिलियत है.
  • साथ ही उन्होंने यह बात भी बतायी कि टीम प्रबंधन प्रतिभाशाली करूण का भी पूर्ण समर्थन करेगा.

दोनों खिलाडियों के लिए सकारात्मक है कुंबले

  • हार्दिक के बारे में पूछने पर इस महान स्पिनर ने सकारात्मक जवाब दिया.
  • उन्होंने कहा, ‘हार्दिक काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है इसलिये हमने उसे टेस्ट टीम में शामिल करने का समर्थन किया.’
  • उन्होंने कहा कि सभी हार्दिक की क्षमता देख चुके हैं.
  • भले ही टी20 में आपने उसकी झलक देखी हो, या फिर धर्मशाला (तीन विकेट) में उसे गेंदबाजी या दिल्ली(30 से ज्यादा रन) में बल्लेबाजी करते देखा हो.
  • कुंबले करूण नायर को छठे विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में सकारात्मक है.
  • उन्होंने कहा कि करूण ने घरेलू क्रिकेट में काफी बढ़िया किया है.
  • कुंबले ने कहा, ‘वह रणजी ट्राफी में खेला, उसने रन जुटाये, शतक जड़े.’
  • रोहित शर्मा चोटिल हैं तो इससे करूण के लिये मौका खुल गया है.

 

यह भी पढ़ें: सहवाग ने शुरू की मुहिम, कर रहे है दिव्यांग की मदद

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें