लंबे इंतजार के बाद आज टीम इंडिया को नया मुख्‍य कोच मिल गया है। भारत के पूर्व कप्‍तान और दुनिया के सबसे महान गेंदबाज अनिल कुंबले को बीसीसीआई ने आज एक साल के लिए मुख्‍य कोच चुन लिया है।

बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि आज कोच पर फैसला हो गया है। टीम इंडिया के नए कोच की रेस में पूर्व निदेशक रवि शास्त्री और दिग्गज अनिल कुंबले सबसे आगे चल रहे थे। अभी अभी अनिल कुंबले को हेड कोच बनाने की आधिकारिक घोषणा BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने की।

इससे पहले खबर आयी थी कि कोच की खोज के लिये गठित क्रिकेट सलाहकार समिति भारत के नये कोच की नियुक्ति को लेकर बीसीसीआई को अपनी अंतिम रिपोर्ट धर्मशाला में बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान शुक्रवार को सौंपेगी।

भारतीय टीम के कोच के लिए बलविंदर सिंह संधू, संदीप पाटिल ,रवि शास्त्री के अलावा महान लेगी अनिल कुंबले भी अपनी दावेदारी जता चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि रवि शास्त्री या कुंबले में से कोई कोच बन सकता है। बोर्ड को कोच के पद के लिए कुल 57 आवेदन मिले थे जिनमें से 37 नामों को अयोग्य करार दिया गया था। हालाँकि संदीप पाटिल को इंटरव्यू के लिए कॉल नहीं गई थी।

सूत्रों के अनुसार, अनिल कुंबले हेड कोच रहेंगे और इनका कार्यकाल एक साल का होगा। टीम के बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग के कोच पर विचार बाद में किया जायेगा।

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें