पूर्व भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने केरल खेल परिषद के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। भारत की इस पूर्व एथलीट के साथ 11 अन्य सदस्यों ने भी इस्तीफा दिया है। अंजू बॉबी जॉर्ज ने केरल के खेल मंत्री ईपी जयराजन के साथ चल रहे विवाद के बाद यह फैसला लिया। इससे पहले अंजू ने परिषद के काम करने के तौर तरीकों की जांच करने की मांग की थी।

  • उन्होंने कहा, ‘इन आरोपों के बाद मुझे परिषद का अध्यक्ष बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। मैंने परिषद के सदस्यों समेत इस्तीफा दे रही हूं।
  • पूर्व भारतीय एथलीट ने कहा मैं खेलों में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ती रहूंगी। राज्य के खेल मंत्री भष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मुझसे खेल परिषद का अध्यक्ष बनने का आग्रह किया था। कई जिम्मेदारियों से घिरे रहने के बावजूद मैंने इसका दायित्व ले लिया।
  • देश के बाहर ट्रैवल का अनुभव होने और बतौर रेवेन्यू ऑफिसर मुझे कुछ समय के बाद ही यह अहसास हुआ कि परिषद के काम करने के तरीके में कई खामियां हैं।’
  • छह महीने पहले मुझे खेल परिषद का अध्यक्ष बनाया गया। अंजू ने बताया कि जब मैंने भष्टाचार के खिलाफ आवाज उठायी तो पूरे शासन तंत्र ने मेरी आवाज को दबाने की कोशिश की।
  • मुझे अपमानित किया गया, खेल मंत्री ने अपने बेतुके बयानों से मेरा और खेल का अपमान किया।
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं पिछले कुछ महीने से खेल परिषद में क्या चल रहा है। परिषद किसी पार्टी या धर्म के लिए काम नहीं करती है।
  • गौरतलब है कि अंजू ने केरल के खेल मंत्री ई पी जयराजन पर कथित रूप से भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें