• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर बोर्ड के नये अध्यक्ष बन गये हैं। 41 वर्षीय अनुराग ठाकुर बोर्ड के सबस युवा अध्यक्ष हैं।
  • मालूम हो कि अनुराग ठाकुर ने शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
  • बीसीसीआई अध्यक्ष का पद बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चैयरमैन बनने के बाद से खाली है।
  • शंशाक मनोहर ने जगमोहन डालमिया का निधन होने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभाला था। वह करीव 7 महीनों तक अध्यक्ष पर कार्यरत रहें।
  • विगत 12 मई को उन्हें आईसीसी का निर्विरोध चैयरमैन चुने जाने से पहले उन्होंने बीसीसीआई पद से इस्तीफा दे दिया था
  • अनुराग ठाकुर के नाम पर यहां रविवार को होने वाली विशेष आम बैठक (एसजीएम) में औपचारिक तौर मुहर लगा दी गयी।

 

Anurag

  • अनुराग वर्तमान में भारतीय जनात पार्टी से सांसद भी हैं, और लोकसभा में प्रतिनिधत्व कर रहें हैं।
  • अनुराग ठाकुर ऐसे वक्त में बीसीसीआई अध्यक्ष का पदभार संभाल रहें हैं, जब भारतीय बोर्ड एक मुश्किल समय से गुजर रहा है।
  • वहीं अनुराग ठाकुर के बीसीसीई अध्यक्ष बनने के बाद उन्होने अजय सिरके को बीसीसीई सचिव नियुक्त किया।
  • बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया ने अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
  • डालमिया ने कहा, “अनुराग ठाकुर को आम सहमति से बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर बधाई. युवा होने के साथ ही उनके पास पद के लिए जरूरी अनुभव भी है क्योंकि वह पिछले 16 साल से बीसीसीआई के साथ जुड़े हुए हैं।”
  • उन्होने कहा, “हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि वह बोर्ड को सही दिशा में ले जाएंगे और खेल के हित में काम करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें