बीसीसीआई के पूर्व ‘बॉस’ अनुराग ठाकुर (anurag thakur) ने टीम का बॉस कप्तान यानी विराट कोहली को बताया है. कुंबले-कोहली विवाद पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कोहली का समर्थन किया.

टीम का बॉस कप्तान को होना चाहिए:

  • अनुराग ठाकुर ने कुंबले-कोहली विवाद पर बयान दिया.
  • उन्होंने कोहली की आलोचना करने वालों को आड़े हाथों लिया.
  • अनुराग ठाकुर ने कहा कि टीम का बॉस कप्तान को होना चाहिए.
  • विराट की आलोचना क्यों की जा रही है ये समझ नहीं आ रहा है.
  • बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है जो कि गलत है.
  • अगर भारतीय क्रिकेट को नयी उंचाईयों पर ले जाना है तो कोहली जैसे कप्तान की जरुरत है.
  • वहीँ कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने कोहली के रवैए की आलोचना की थी.
  • बता दें कि कोहली से विवाद के बाद अनिल कुंबले ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.

अजहर ने किया था कुंबले का समर्थन:

  • अजहर कुंबले का पक्ष लेते हुए नज़र आये.
  • पूर्व कप्तान अजहर ने कहा कि कुंबले बहुत ही अनुशासित खिलाड़ी हैं.
  • उन्होंने कहा कि कुंबले का इस्तीफा दुःखी करने वाला है.
  • इस दौरान उनसे टीम इंडिया के नए कोच के बारे में भी सवाल किया गया.
  • जिसके जवाब में अज़हर ने कहा कि इसका फैसला बीसीसीआई करेगी.
  • अजहर के अलावा कई खिलाड़ियों ने कहा कि कुंबले का विवाद में नाम आना दुखद है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें