Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

सितंबर में लॉन्च हो सकता है एप्पल का iPhone 7

एप्पल आईफोन अपने महंगे मोबाइलों की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है। अब ये कम्पनी आईफोन सीरीज के नये मोबाइल्स लॉन्च करने वाली है। एप्पल कंपनी 2016 में एक साथ तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह सभी फोन आईफोन-7 वर्जन के होंगे।

गौरतलब है कि चीन की वेबसाइट Weibo ने इन तीनों मोबाइल के पिक्चर पोस्ट की है। तीनों ही मोबाइल देखने में एक ही तरह लगते हैं। बस थोड़ा अंतर iPhone 7 Pro में है। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसमें आईफोन-7 प्लस की तुलना में ज्यादा फायरपावर है।
ऐसी खबरे आ रही है कि एप्पल इन आईफोनो को इस साल सितंबर में लॉन्च करेगा। जिनके बारे में कई तरह के कयास मोबाइल बाजार में लगाए जा रहे हैं।
जैसा कि देखने में आता है कि एप्पल आईफोन सीरीज के मोबाइल अपने खास फीचर्स को लेकर युवाओं के बीच बेहद फेमस हैं। जब भी कभी इस सीरीज का कोई मोबाइल मार्केट में लाॅन्च होने वाला होता है, मोबाइल के फीचर्स को लेकर चर्चा होने लगती है। अब जब आईफोन एक नये मोबाइल को मार्केट में लाॅॅन्च करने वाली है तो लोगो की इस मोबाइल के प्रति उत्सुकता का बढ़ना लाजमी हो जाता है।
आईफोन 7 को 3 नए वेरिएंट में लॉंच किया जाएगा जो है आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस और आईफोन 7 प्रो। रिपोर्ट में इनकी किमतों के बारे में भी खुलासा हो चुका है। आईफोन 7 के 32 जीबी वेरिएंट को करीब 52,900 रुपये, 64 जीबी वेरिएंट को करीब 60,900 रुपये और 256 जीबी वेरिएंट को करीब 70,900स रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं आईफोन प्लस और प्रो की कीमतों में भी बदलाव हुआ है।
बैटरी लाईफ की अगर बात करें तो आईफोन 7 मे आपको 1960 एमएच की बैटरी मिल सकती है, जो आईफोन 6 एस के 1715 एमएच की बैटरी से ज्यादा है। आईफोन यूजर्स को बैटरी के मामलें में निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि बैटरी के मामले में यह कोई बड़ा बदलाव नहीं है।

Related posts

Anupam Kher and Vivek Oberoi attended ‘World No Tobacco Day’ program

Yogita
6 years ago

Arshi Khan & Rakhi Sawant shoot for Rajiv Khandelwal’s Chat Show ‘Juzzbaat’

Yogita
6 years ago

बसपा से गठबंधन पर कई सपा नेता कर सकते हैं बगावत

Shashank
7 years ago
Exit mobile version