Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

VIDEO: श्रीदेवी के शव को देखते ही भावुक हो गये थे अर्जुन कपूर

पूरा बॉलीवुड इस समय शोक की लहर में डूबा हुआ है. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और जानी मानी एक्ट्रेस श्रीदेवी ने का निधन हो चुका है जिसके बाद पूरे देश में लोग उनकी आकस्मात मौत से ग़मगीन हो चुके हैं. दुबई में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में श्रीदेवी कपूर के मरने का कारण बाथटब में डूबना बताया गया. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेने के लिए बोनी कपूर, अर्जुन कपूर सहित कई अन्य लोग गये थे. अस्पताल में श्रीदेवी के शव को देखते ही अर्जुन कपूर का जो हाल हुआ, वह सभी को हैरान कर देगा.

बाथटब में डूबने से श्रीदेवी का निधन:

आपको बता दें कि दुबई में श्रीदेवी एक शादी समारोह में शिरकत करने गई थीं. उनके साथ पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर थीं. जबकि बड़ी बेटी अपनी पहली फिल्म धड़क की शूटिंग को लेकर मुंबई में ही थी. दुबई में मोहित मारवाह की शादी थी जो बोनी, अनिल और संजय कपूर के भांजे हैं.

sridevi dead body

इस शादी में श्रीदेवी भी शामिल हुई थीं. उनके साथ बेटी खुशी, अनिल कपूर भी मौजूद थे. श्रीदेवी ने कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

जबकि शादी समारोह की कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं. अपने होटल में कमरे के बाथरूम के बाथटब में श्रीदेवी के डूब जाने के कारण उनकी मौत हो गयी थी.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=gm2uJJF4dQ0″ controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”true” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

शव को देखते ही भावुक हुए अर्जुन :

दुबई में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के पोस्टमार्टम के बाद बोनी कपूर, संजय कपूर और अर्जुन कपूर उसे लेने गये थे. इस दौरान श्रीदेवी के शव को देखते ही अर्जुन कपूर भावुक हो गये और फूट-फूट कर रोने लगे. किसी त्र्घ अर्जुन को बोनी और संजय ने संभाला.

बता दें कि श्रीदेवी अर्जुन की सौतेली माँ थी. श्रीदेवी के जीवित रहते कभी अर्जुन और वे एकसाथ एक मंच पर नहीं दिखाई दिए मगर अर्जुन का उनके पार्थिव शरीर को देखते ही रोना बताता है कि अर्जुन किस हद तक श्रीदेवी से जुड़े हुए थे.

श्रीदेवी को अंतिम अंतिम विदाई देने के लिए करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों का आना शुरू हो गया है.

Related posts

Bollywood Celebs graced the red carpet of Belvedere Studio

Ketki Chaturvedi
7 years ago

व्यंग्य: अखिलेश के औरंगजेब और मुलायम के शाहजहाँ बनने की दास्ताँ!

Divyang Dixit
8 years ago

12 सितंबर : जानें आज का राशिफल

Deepti Chaurasia
7 years ago
Exit mobile version