Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

कंडोम-टॉवल के बाद अब पैंट खोलने पर हुआ विवाद

arshi khan controversies story

arshi khan controversies story

टीवी का सबसे प्रसिद्द और विवादित शो बिग बॉस अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका था. वहीँ भले ही इस सीजन में भाभी जी शिल्पा शिंदे को बिग बॉस का विनर घोषित किया गया है, लेकिन इस बार के सीजन में कई बड़े चेहरे होने के बाद भी इस सीजन के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में भोपाल की मॉडल अर्शी खान रही थी. जो बिग बॉस का शो खत्म होते ही अब लगातार अपनी पोल खुलने की वजह से विवादों में घिरती चली जा रही हैं.

आकाश ददलानी की खींची पैंट:

आपको बता दें कि टीवी के विवादित शो ‘बिग बॉस’ से भोपाल की मॉडल अर्शी खान शो के आखिरी दिनों में बाहर हो चुकी थी. लगभग 83 दिन तक शो में रहने के बाद अर्शी को बाहर होना पड़ा था.

वहीँ शो में उनके रहते हुए अंतिम समय में अर्शी की शिल्पा शिंदे के साथ काफी लड़ाई हुई थी. हालाँकि बाहर आने के बाद उन्होंने शिल्पा शिंदे को काफी बुरा कहने के लिए माफी मांगी थी.

 

वहीँ अब ग्रैंड फिनाले रविवार को हुआ, जिसे शिल्पा शिंदे ने जीता था. वैसे 12 हफ्ते (83 दिन) शो में रहने वाली मॉडल अर्शी शो में हितेन तेजवानी से फ्लर्ट करने से लेकर दूसरे विवादों में भी शामिल रहीं.

एक बार तो उन्होंने आकाश ददलानी की पैंट ही खींच ली थी। इतना ही नहीं, अर्शी ने मजाक-मजाक में आकाश के प्राइवेट पार्ट को टच करने की भी कोशिश की थी. जब टॉवल पहन पूरे घर में घूमीं अर्शी…

अलमारी से मिला था कंडोम:

भोपाल की अर्शी बिग बॉस में अपने विवादों को लेकर भी चर्चा में रहीं थी. इन विवादों में उनकी अलमारी से कंडोम मिलना और टॉवेल बांधकर पूरे घर में घूमना प्रमुख रूप से शामिल है.

मॉडल अर्शी की कंट्रोवर्सी सिर्फ बिग बॉस के घर में नहीं, शो में आने के पहले कई तरह के विवादों के लिए जानी जाती रही हैं. विवादित मॉडल अर्शी खान का नाम 2 बार सेक्स स्केंडल में भी आया था.

अफगानिस्तान में पैदा हुई अर्शी की परवरिश और पढ़ाई भोपाल में हुई थी, लेकिन अपना फ़िल्मी करियर बनाने के लिए वो मुंबई चली आयी थी.

पुणे और गोवा के सेक्स स्केंडल में भी उनका नाम काफी उछला था, हालांकि इन दोनों विवादों पर अर्शी ने कहा कि ये सब उन्हें फंसाने की साजिश है.

ये भी पढ़ें, सेक्स रैकेट से जुड़ा दिग्गज एक्ट्रेस का नाम, अब घूम रही गुपचुप

Related posts

वीडियो: जोश में आकर महिला के साथ चिम्पैंजी ने की ‘गलत हरकत’!

Shashank
8 years ago

वीडियो: यूपी पुलिस की दरिंदगी, थाने के अंदर युवक को बेरहमी से पीटा!

Kumar
9 years ago

मुंह से बदबू आने का कारण हो सकती हैं यें बीमारियां!

Manisha Verma
8 years ago
Exit mobile version